छत्तीसगढ़रायपुर संभाग

Bhrashtachar Ki Barat : सीएम भूपेश का मुखौटा पहन घोड़े पर बैठा दूल्हा, डेरहा बने मेयर ढेबर

रायपुर। Bhrashtachar Ki Barat भाजपा युवा मोर्चा (भाजयुमो) ने मंगलवार को भूपेश बघेल सरकार के भ्रष्टाचार की बारात निकाली। घोड़े पर सीएम भूपेश का मुखौता पहनाकर घोड़े पर बैठाया गया। वहीं डेरहा के तौर पर मेयर एजाज ढेबर को दिखाया गया। इसके अलावा प्रदेश सरकार के मंत्रियों को अलग-अलग रूप में बाराती की तरह दिखाया गया। बारात में शामिल कार्यकर्ता प्रदेश सरकार के मंत्रियों के मुखौटे पहनकर निकले। बैंड बाजे में सभी बाराती नाचते गाते जयस्तंभ चौक से निकले। इस दौरान बाराती हाथ में शराब के बोतल रखे हुए थे। पुलिस ने सभी को महतारी चौक के पास रोका। इस दौरान पुलिस और भाजयुमो में जमकर झूमाझटकी हुई।

Bhrashtachar Ki Barat भूपेश सरकार जनता के जेब में डाल रही डाका

Bhrashtachar Ki Barat भाजयुमो पदाधिकारियों ने कहा कि ये भूपेश सरकार जनता के जेब में डाका डाल रही है। यह बारात जनता के बीच जाने का एक माध्यम है। भ्रष्टाचार की बारात पूरे नाट्यांश के रूप में मुखौटे और शराब के बोतलों के साथ निकली। शहर के सभी मुख्य चौक-चौराहों पर इस बारात के निमंत्रण पत्र बांटे गए।

फॉलो कारों क्लिक करो

Bhrashtachar Ki Barat
Bhrashtachar Ki Barat


अफसर, दलाल, नेता आज जेल

भ्रष्टाचार की बारात से जनता को बताया गया कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने बेखौफ शराब, कोल, रेत, जमीन, चावल, पीएससी आदि घोटालों को अंजाम दिया है, जिसमें प्रदेश सरकार के कई अफसर, दलाल, नेता आज जेल में हैं। भू
पेश सरकार ने अपने भ्रष्टाचार के कुशासन के खिलाफ अंत में महतारी माता के सामने कान पकड़ के माफी मांगा।


इस प्रदर्शन में संजय श्रीवास्तव, गुंजन प्रजापति,भाजयुमो प्रदेश महामंत्री उपकार चंद्राकर, रितेश मोहरे,मनीष पांडे,जिला महामंत्री राहुल राव, अर्पित सूर्यवंशी, शरद राठौर,अभिषेक धांगर,प्रणय साहू,आशीष आहूजा, शंकर साहू, राहुल यादव, सोनू यादव, योगी साहू, संदीप कसार, सत्यम पांडे, अमितेश, राहुल यादव,राहुल जैन,भरतकुंडे,आकाश शर्मा,राज गायकवाड़,
अंजीनेश शुक्ला,प्रखर मिश्रा आदि उपस्थित रहे।

इसे भी पढ़े- Adani Odisha Accident Help : ओडिशा रेल हादसे में जिन्होंने खोए अभिभावक, उन बच्चों को पढ़ाएंगे अडानी व सहवाग

जनता 2018 भ्रष्ट भाजपा सरकार की निकाल चुकी है बारात : कांग्रेस


भाजयुमो द्वारा सीएम भूपेश बघेल और मंत्रियों के मुखौटे पहनकर भ्रष्टाचार की बारात निकालने पर कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने पलटवार किया है। ठाकुर ने कहा, जनता 2018 के विधानसभा चुनाव में भाजपा को बुरी तरह हराकर भ्रष्ट भाजपा सरकार की बारात निकाल चुकी है। भाजयुमो को हर साल भ्रष्टाचार के पितामह रमन सरकार की बारात निकालनी चाहिये है।


ठाकुर ने कहा कि 15 साल में भाजपा की सरकार ने छत्तीसगढ़ को लूटने का काम किया है। 20 लाख फर्जी राशन कार्ड बनाकर 36 हजार करोड़ का नान घोटाला, हजारों करोड़ का धान परिवहन घोटाला, 4400 करोड का शराब घोटाला, 1677 करोड़ रुपए का गौशाला अनुदान घोटाला, दवा घोटाला चरण पादुका घोटाला, मोबाइल घोटाला, सरस्वती साइकिल योजना में घोटाला, स्कूल ड्रेस घोटाला, स्काई वाक घोटाला, एक्सप्रेस-वे घोटाला जैसी बड़ी उपलब्धियां रही हैं।

Onima Shyam Patel

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button