Room To Read बालिका शिक्षा कार्यक्रम,पांडुरंग गजानन ऊमाठे उत्कृष्ट इंग्लिश मीडियम स्कूल के 105 विद्यार्थियों ने किया विजिट
दिलीप वर्मा,रायपुर। Room To Read बालिका शिक्षा कार्यक्रम के द्वारा पांडुरंग गजानन ऊमाठे उत्कृष्ट इंग्लिश मीडियम स्कूल शांति नगर में कक्षा बारहवीं की 105 बालिकाओं को “पंडित रविशंकर शुक्ला यूनिवर्सिटी रायपुर ” में एक्स्पोज़र विजिट करवाया गया। जिसमें कॉलेज के प्रोफ़ेसर Dr. L.S. Gajpal सर के सहयोग से प्रत्येक विभाग के प्रोफ़ेसर के द्वारा बालिकाओं का अभिमुखीकरण किया गया।
जिसमें 10 अगस्त को कॉमर्स और साइंस विषय की बालिकाओं को लाइब्रेरी, लाइफ साइंस ,सेंट्रल ऑफ बेसिक साइंस ,फार्मेसी, जेमोलॉजी और जियोलॉजी म्यूजियम, मैथ्स, बी.एड. और सांख्यिकी विभाग का भ्रमण करवाया गया इसी के साथ 11 अगस्त को कला विषय की बालिकाओं को योग, मनोविज्ञान, समाजशास्त्र एवं समाज कार्य, भाषा , इतिहास, एल.एल.बी. , मूट कोर्ट, भूगोल, एंथ्रोपोलॉजी संग्रहालय आदि का भ्रमण करवाया गया।
सभी विभागों मे विषयों की जानकारी देते हुए करियर के विकल्पों के बारे मे जानकारी देते हुए 12वी, स्नातक के बाद के कोर्सेस और एंट्रेंस एग्जाम के साथ-साथ, फीस, सीट और छात्रवृत्ति की भी जानकारी दी गई। इस एक्स्पोज़र विजिट को संपन्न कराने में स्कूल प्राचार्य डॉ.विद्या सक्सेना, श्रीमती नंदा पिल्ले, व्यख्याता एवं श्रीमती मीता शुक्ला,श्रीमती ममता वैश्य, श्रीमती महिमा गौतम ,श्रीमती मोहिनी दीवान और तथा रूम टू रिड से सोशल मोबिलाइजर , मोनिका ठाणेकर ,दीपिका निषाद,पिंकी जायसवाल ,यामिनी साहू के सहयोग से सफल हो पाया।