Quick Feed

घर आते ही जान बचाने वाले ऑटो रिक्शा ड्राइवर से मिले सैफ अली खान, मदद के लिए दी इतनी बड़ी रकम

घर आते ही जान बचाने वाले ऑटो रिक्शा ड्राइवर से मिले सैफ अली खान, मदद के लिए दी इतनी बड़ी रकमSaif Ali Khan met Bhajan Singh Rana: बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान की तबीयत में अब पहले से काफी सुधार है. एक्टर को मंगलवार को लीलावती अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया था. अस्पताल से घर आने के बाद सैफ ने उस ऑटो रिक्शा ड्राइवर से मुलाकात की है जिसने उनकी जान बचाई थी. उस ऑटो रिक्शा ड्राइवर का नाम भजन सिंह राणा है. सैफ ने भजन सिंह से मुलाकात की और दोनों की फोटोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं.वायरल हुई तस्वीरेंIn pictures: Actor Saif Ali Khan met Bhajan Singh Rana, the rickshaw driver who saved his life, and thanked him for his help https://t.co/4zbSQbGh0C pic.twitter.com/QbhrTXo9DR— IANS (@ians_india) January 22, 2025सैफ ने मंगलवार को ही अस्पताल में ऑटो रिक्शा ड्राइवर से मुलाकात की थी. इन फोटोज में सैफ व्हाइट शर्ट और डेनिम पहने नजर आ रहे हैं. उन्होंने काला चश्मा लगाया हुआ है. सैफ ने ड्राइवर के कंधे पर हाथ रखकर उसके साथ बैठकर फोटो कराई है. इस फोटो में दोनों स्माइल करते हुए और बात करते हुए नजर आ रहे हैं.  भजन सिंह फोटो में मास्क लगाए नजर आ रहे हैं. रिपोर्ट्स की माने तो सैफ ने ऑटो ड्राइवर को मदद के लिए 51 हजार रुपये दिए हैं.सैफ ने कही ये बातसैफ ने ऑटो ड्राइवर की तारीफ की और कहा, आप ऐसे ही सभी की मदद करते रहना. उन्होंने हंसते हुए कहा, उस दिन आपको किराया नहीं दिया गया, लेकिन वह मिल जाएगा. जिंदगी में किसी भी तरह की मदद लगे, तो मुझे याद करना. सैफ के साथ उनकी मां शर्मिला टैगोर ने भी भजन सिंह का शुक्रिया अदा किया. बता दें सैफ अली खान पर 16 जनवरी को आधी रात को हमला हुआ था. चोर ने सैफ पर चाकू से 6 बार वार किया था. जिसके बाद वो खून से लथपथ हो गए थे. लहूलुहान सैफ को उनके बेटे इब्राहिम और तैमूर ऑटो रिक्शा में हॉस्पिटल लेकर गए थे. सैफ की मदद करने के लिए ड्राइवर को एक संस्था ने 11 हजार रुपये का इनाम भी दिया है.

बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान की तबीयत में अब पहले से काफी सुधार है. एक्टर को मंगलवार को लीलावती अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया था. अस्पताल से घर आने के बाद सैफ ने उस ऑटो रिक्शा ड्राइवर से मुलाकात की है
Bol CG Desk (L.S.)

Related Articles

Back to top button