साजा बिरनपुर हिंसा : सीएम भूपेश बघेल ने की कानून व्यवस्था की समीक्षा, सभी कलेक्टर्स को अलर्ट जारी


साजा बिरनपुर हिंसा रायपुर। बेमेतरा जिले के गांव बिरनपुर में हिंसा में तीन लोगों की मौत हो गई। इस मामले में राज्य शासन ने सभी कलेक्टर-एसपी के लिए अलर्ट जारी किया है। कलेक्टर-एसपी को जिलों में कानून व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए गए हैं। इस संबंध में मुख्य सचिव अमिताभ जैन व डीजीपी अशोक जुनेजा थोड़ी देर में ही सभी कलेक्टर-एसपी से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए बात करेंगे।
फॉलो करें क्लिक करें
साजा बिरनपुर हिंसा पर निर्देश
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने निवास पर अधिकारियों के साथ बैठक कर कानून व्यवस्था की समीक्षा की है। इस बैठक में मुख्य सचिव व डीजीपी भी मौजूद थे। अब मुख्य सचिव और डीजीपी सभी कलेक्टर-एसपी की बैठक लेने जा रहे हैं। इसमें कानून व्यवस्था बनाए रखने, शांति समिति की बैठकें करने और असामाजिक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दे सकते हैं।
इसे भी पढ़े- CG Biranpur violence : बिरनपुर में दो और लोगों की हत्या, एसपी ने की पुष्टि, गांव छावनी में तब्दील
बता दें कि साजा थाना क्षेत्र के बिरनपुर गांव में सांप्रदायिक हिंसा में भुनेश्वर साहू नाम के एक युवक की हत्या हो गई। इसे लेकर विश्व हिंदू परिषद ने सोमवार को बंद का आह्वान किया था। इसके बाद मंगलवार को सुबह बिरनपुर से लगे एक गांव में दो लाशें और मिली हैं। इनकी पहचान रहीम मोहम्मद (55 वर्ष) और इदुल मोहम्मद (35 वर्ष) के रूप में हुई है। दोनों बकरी चराने के लिए निकले थे और घर नहीं लौटे थे। सिर पर चोट लगने से इनकी मौत हुई है।