संत Ravidas सामाजिक समरसता के लिए प्रेरणा, कृषक नगर ने किया प्रेरणादायी कार्यक्रम
बोल छत्तीसगढ़। Ravidas प्रेरणा के स्त्रोत/ पूर्व योजनानुसार श्री राम मंदिर प्रांगण में सायं 6 बजे संत शिरोमणी रविदास जी महाराज एवम् संत शिरोमणी बाबा गुरु घासीदास जी के जीवन दर्शन पर कार्यक्रम आयोजित हुआ। वर्तमान समय में उनकी प्रासंगिकता के विषय को लेकर सामाजिक सद्भाव जागरण टोली कृषक नगर द्वारा परिवार प्रबोधन का कार्यक्रम किया गया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में प्रांत के सामाजिक सद्भाव कार्य प्रमुख कौशलेंद्र प्रताप सिंह व अतिथि के रूप में भगवती प्रसाद शर्मा उपस्थित रहे।
फॉलो करें क्लिक करें
परिवार प्रबोधन में उपस्थित समाज के गणमान्य नागरिक
उनके साथ संत शिरोमणी श्री रविदास समाज की ओर से पूर्णकालिक देवेन्द्र दास महाराज एवं समाज अध्यक्ष अरविंद कुम्भरे तथा तेलीबांधा सतनाम समाज के संरक्षक सुखदास बंजारे व समाज अध्यक्ष तुलाराम टंडन मंचासिन रहे। भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम प्रारंभ हुआ । कार्यक्रम में मुख्य वक्ता द्वारा समाज के उत्थान में संतों के योगदान पर सारगर्भित उद्बोधन हम सब को प्राप्त हुआ।
संत Ravidas जी सामाजिक समरसता के लिए प्रेरणा
महापुरुष अपना सर्वस्व समाज के लिए सौंप देने तथा सामाजिक बुराइयों को दूर करने के लिए संघर्षरत रहने के कारण ही एक व्यक्ति से उठकर सामाजिक संस्था के रूप में स्थापित हो जाते हैं,व्यक्तिवादी स्वरूप से निकलकर विराट व्यक्तित्व में परिवर्तित हो जाते हैं। भक्ति काल में जन्मे संत रविदास मानवता के उपासक ही नहीं अपितु मानवतावादी मूल्यों की बुनियाद को मजबूत करने वाले समाज सुधारक थे।वे सामाजिक भेदभाव की समाप्ति तथा सामाजिक एकता के शाश्वत संदेश के वाहक थे। Ravidas
वे समतामूलक समाज के प्रबल समर्थक थे।उनके त्यागपूर्ण,आडम्बर रहित जीवन,उदारता व विनम्रता के कारण उन्हें हरिभक्त, गुरु, उपदेशक, समाज सुधारक, संत शिरोमणि के रूप में जाना जाता है। महापुरुषों के जीवन में जन्म के स्थान,जन्म की जाति, व्यवसाय आदि महत्व नहीं रखता वरन वे तो अपने त्याग- तपस्या और समाज को दिए गए योगदान के कारण ही महान बनते हैं। Ravidas
उद्बोधन के बाद समाज प्रमुखों का समिति की ओर से अतिथियों के द्वारा भगवा गमछा और श्रीफल देकर सम्मान किया गया । कार्यक्रम समापन के बाद सभी लोग एक साथ भोजन किए। कार्यक्रम में विशेष रूप से श्री सुधीर गौतम जी प्रांत के सह प्रमुख सामाजिक सद्भाव कार्य विभाग एवम् श्री वेदराम वर्मा जी ट्रस्टी श्री राम मंदिर ट्रस्ट उपस्थित रहे।
4 Comments