स्वतंत्रता दिवस एवं रक्षाबंध के अवसर पर मंत्री केदार कश्यप का शुभकामना संदेश
Quick Feed

इस एक्ट्रेस को देख डायलॉग भूल गए थे शम्मी कपूर, बहुत साल बाद जब किया गया सवाल तो बोले- ओह वो कितनी सुंदर थीं

स्वतंत्रता दिवस एवं रक्षाबंध के अवसर पर मंत्री केदार कश्यप का शुभकामना संदेश

इस एक्ट्रेस को देख डायलॉग भूल गए थे शम्मी कपूर, बहुत साल बाद जब किया गया सवाल तो बोले- ओह वो कितनी सुंदर थींशम्मी कपूर यानी वो एक्टर जो स्क्रीन को आते ही चमका दे. जिसके आने से हर सीन में करंट सा दौड़ जाता है. उन्हें उस दौर का बॉलीवुड का एल्विस प्रेस्ली बोला जाता था, जिनकी हाइट, पर्सनालिटी, अदाएं और लुक्स सब कुछ दर्शकों को दीवाना बना देती थी. बहुत से दर्शक उनके स्टाइल को कॉपी करने की कोशिश करते थे. हीरोइन्स सिर्फ उनका नाम सुनकर फिल्म करने को तैयार रहती थीं. बहुत सी हीरोइन्स का करियर संवारने में शम्मी कपूर के साथ किए डेब्यू का बड़ा हाथ था. लेकिन एक हीरोइन ऐसी भी थी, जिसके सामने आते ही शम्मी कपूर अपने डायलॉग्स तक भूल गए थे.ये थी वो हीरोइनवो हीरोइन जिसे देखकर शम्मी कपूर भी खुद पर काबू नहीं रख पाए थे. वो इतने नर्वस हुए कि अपने डायलोग ही भूल गए. वो हीरोइन कोई और नहीं बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत अदाकारा मधुबाला थीं. शम्मी कपूर ने अपने एक पुराने इंटरव्यू में इस बारे में बात की. मूवी टॉकीज नाम के इंस्टाग्राम हैंडल ने शम्मी कपूर का एक पुराना इंटरव्यू शेयर किया है. इस इंटरव्यू खुद शम्मी कपूर काफी ओल्ड दिखाई दे रहे हैं. उनसे इस इंटरव्यू में मधुबाला के साथ काम करने का एक्सपीरियंस पूछा जाता है. जिसके जवाब में उन्होंने गहरी सांस लेते हुए जवाब दिया ओह वो कितनी सुंदर थीं. वो हमारे सामने आईं तो मैं डायलॉग भूल गए. फिर उन्होंने बहुत मदद की.View this post on InstagramA post shared by Movie Talkies (@movietalkies)इस फिल्म में साथ किया काममधुबाला और शम्मी कपूर ने साल 1953 में आई फिल्म रेल का डिब्बा में साथ काम किया. शम्मी कपूर ने जीवन ज्योति नाम की फिल्म से डेब्यू किया था. रेल का डिब्बा उनके करियर की दूसरी मूवी थी. जिसमें वो मधुबाला के हीरो बने थे. उस समय पर मधुबाला सीनियर हीरोइन थीं. जो बला की खूबसूरत भी थीं. इस फिल्म की कहानी एक ऐसे शख्स की है जो खुद एक रेल के पुराने डिब्बे में रहता है और जिसे जरूरत होती है उसे वहां पनाह देता है.

शम्मी कपूर यानी वो एक्टर जो स्क्रीन को आते ही चमका दे. जिसके आने से हर सीन में करंट सा दौड़ जाता है. शम्मी कपूर को उस दौर का बॉलीवुड का एल्विस प्रेस्ली बोला जाता था.
Bol CG Desk

Related Articles

Back to top button