स्वतंत्रता दिवस एवं रक्षाबंध के अवसर पर मंत्री केदार कश्यप का शुभकामना संदेश
मध्यप्रदेश

St. Mary’s School में शराब की बोतल, कंडोम समेत कई आपत्तिजनक सामग्री, स्कूल किया सील

स्वतंत्रता दिवस एवं रक्षाबंध के अवसर पर मंत्री केदार कश्यप का शुभकामना संदेश

भोपाल। St. Mary’s School मुरैना शहर के सेंट मैरी स्कूल में अंग्रेजी शराब की बोतलें, कंडोम सहित आपत्तिजनक सामग्री मिली है। ये सामग्री प्राचार्य के कक्ष में बरामद की गई है। इसके अलावा स्कूल की लाइब्रेरी से बड़ी मात्रा में धर्म विशेष के प्रचार की सामग्री भी बरामद हुई है। यह खुलासा राज्य बाल अधिकार सरंक्षण आयोग के निरीक्षण के दौरान हुआ। आयोग की सिफारिश पर कलेक्टर ने स्कूल को सीज करने के निर्देश दिए हैं।

St. Mary’s School प्रिंसिपल के कमरे से कंडोम बरामद

दरअसल,St. Mary’s School मुरैना में नेशनल हाईवे पर स्थित सेंट मेरी स्कूल में शनिवार को बाल संरक्षण आयोग की सदस्य निवेदिता शर्मा निरीक्षण के लिए पहुंची थीं। यहां निवेदिता शर्मा जब प्रिंसिपल के आवास में पहुंची तो यहां उन्हें शराब की बोतलों समेत कई आपत्तिजनक सामग्री मिली।

फॉलो कारों क्लिक करो

St. Mary's School condoms
St. Mary’s School

प्रिंसिपल ने नहीं दिया संतोषजनक जवाब

St. Mary’s School प्रिंसिपल के आवास में जो आपत्तिजनक सामग्री मिलने पर निवेदिता शर्मा ने प्रिंसिपल से पूछताछ की, लेकिन वे संतोषजनक जवाब नहीं दे सके। जिसके बाद पुलिस ने सभी शराब की बोतलों समेत आपत्तिजनक सामग्री को जब्त कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं कलेक्टर के आदेश पर जिला शिक्षा अधिकारी एके पाठक ने स्कूल को सील करने की कार्रवाई भी की है।

इस मामले में राज्य बाल सरंक्षण आयोग की सदस्य डॉ निवेदिता शर्मा ने मीडिया को बताया कि निरीक्षण के दौरान प्राचार्य के आवासीय कक्ष से शराब की बोतलों के साथ कंडोम सहित अन्य आपत्तिजनक सामग्री मिली है। इसके अलावा लाइब्रेरी से धर्म विशेष के प्रचार की पुस्तक बरामद हुई है। कलेक्टर के निर्देश पर स्कूल को सीज कर दिया गया है।

प्रिंसिपल का आवास स्कूल परिसर में

सेंट मैरी स्कूल मुरैना जिले के ग्वालियर रोड पर स्थित है। ये 25 साल से संचालित है। वहीं जिस प्रिंसिपल के आवास से शराब की बोतलें समेत कई आपत्तिजनक सामग्री बरामद हुई हैं, वो स्कूल परिसर में ही बना है।

इसे भी पढ़े- World Boxing Championship में नीतू घनघास और स्वीटी बूरा ने बढ़ाया भारत का मान, जीता स्वर्ण पदक

Onima Shyam Patel

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button