छत्तीसगढ़रायपुर संभाग

ग्राम सहाड़ा में छत्तीसगढ महतारी की मूर्ति स्थापित, CG क्रांति सेना की नेक पहल

बलौदाबाजार जिले मे पलारी ब्लाक के ग्राम साँहड़ा (वटगन) मे छत्तीसगढिया क्रान्ति सेना व ग्रामवासियो के द्वारा बाजार चौक मे भव्य छत्तीसगढ महतारी की मूर्ति की स्थापना की गई है । मूर्ति अनावरण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि छत्तीसगढिया क्रान्ति सेना के प्रदेश अध्यक्ष अमित बघेल जी थी । कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश उपाध्यक्ष डा. अजय यादव ने की ।


छत्तीसगढ प्रदेश मे छत्तीसगढियावाद की स्थापना के लिये जनजागरण व महतारी के प्रति प्रेम व सम्मान के साथ पुरे छत्तीसगढिया समाज को एकजूट करके के उद्देश्य से गाँव गाँव मे महतारी मूर्ति की स्थापना की जा रही है ।
साँहड़ा ग्रामवासियो के सहयोग व समूह की बहनो के साथ छत्तीसगढिया क्रान्ति सेना के नवजवान साथियो के श्रमदान से स्थापित छत्तीसगढ महतारी की मूर्ति के लिये शासन या किसी अन्य लोगो से कोई सहयोग नही लिया गया ।

छत्तीसगढ महतारी


मूर्ति अनावरण के पहले मंगल भवन से बरसते पानी मे जूलूस निकाल कर पूरे गांव की गलियो मे बाजे गाजे के साथ परिक्रमा किया गया । जिसमे पूरे गाँव की महिलाओ , नवजवानो के साथ बच्चो ने बढचढ कर उत्साह के साथ भाग लिया ।
मुख्य अतिथि छत्तीसगढिया क्रान्ति सेना के प्रदेश अध्यक्ष अमित बघेल के आगमन पर रैली के साथ स्वागत पश्चात बाजार चौक मे स्थापित मूर्ति का अनावरण गाँव की ही दो छोटी बेटियो के हाथों सम्पन्न किया गया । पीला चांवल व पुष्प वर्षा के साथ छत्तीसगढ महतारी की आरती की गई।


महामायी मंदिर के समीप जनसभा को संबोधित करते हुये प्रदेश अध्यक्ष अमित बघेल ने छत्तीसगढ प्रदेश मे छत्तीसगढियावादी जनप्रतिनिधी व सरकार बनाने का आह्वान किया ।जात-पात के बंधनो व सोच से निकल कर छत्तीसगढिया समाज के स्थापना के संकल्प को पूरा करने से ही छत्तीसगढियो का सम्मान वैभव व पुरूखो के सपनो को पूरा किया जा सकता है । समाजिक बुराईयो को दूर करने किसी सरकार का मुंह न देखत हुये बहनो को आगे आकर प्रयास करना होगा । प्रदेश उपाध्यक्ष डा अजय यादव ने कहा परदेशिया लोग पार्टी के माध्यम से फिर छत्तीसगढ प्रदेश मे राज करने के मंसूबे से आज गाँव गली मे घूमते दिखाई दे रहे है , ऐसे लोगो का पूरे छत्तीसगढिया समाज से बहिष्कार का निवेदन किया । प्रदेश संयोजक गिरधर साहू प्रदेश सचिव चन्द्रकांत यदु व युवा छत्तीसगढिया क्रान्ति सेना के महासचिव शिवेंद्र वर्मा ने सभा को संबोधित किया । सभा का संचालन गजेन्द्र वर्मा ने किया ।


कार्यक्रम को सफल बनाने छत्तीसगढिया क्रान्ति सेना साहड़ा के संयोजक बंशीधर देवदास अध्यक्ष बुध्देश्वर साहू उपाध्यक्ष चंदन साहू महामंत्री पोषण धीवर सचिव महेन्द्र साहू संगठन मंत्री दीपक देवदास आई टी प्रभारी सतानंद साहू सदस्यता प्रभारी चंन्द्रहास साहू महिला क्रान्ति सेना संयोजक अनुसुइया साहू अध्यक्ष तोमिन साहू उपाध्यक्ष चम्पा साहू महामंत्री ललिता साहू सचिव संगीता धीवर संगठन मंत्री ओमकुमारी देवदास ममता महिलांग ईश्वरी महिलांग संतोषी साहू जानकी साहू रजवंतिन यादव कमला ध्रुव नेहा साहू उमा साहू विभाग साहू के साथ बहनो ने व नवजवान साथियो ने पूरे उत्साह से भाग लेकर सफल बनाया ।
इस अवसर पर छत्तीसगढिया क्रान्ति सेना व महिला क्रान्ति सेना के प्रदेश पदाधिकारी जिला पदाधिकारी के साथ नेनानी बहन और भाई बडी संख्या मे उपस्थित रहे ।

Onima Shyam Patel

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button