Stock Market Today : शेयर बाजार ने बनाया नया रिकॉर्ड, सेंसेक्स-निफ्टी ऑल-टाइम हाई पर पहुंचे
Stock Market Today : शेयर बाजार ने बनाया नया रिकॉर्ड, सेंसेक्स-निफ्टी ऑल-टाइम हाई पर पहुंचेआज 30 अगस्त, 2024 को शेयर बाजार खुला है और सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ने नया रिकॉर्ड बनाया है.सेंसेक्स 502.42 अंकों की बढ़त के साथ 82,637.03 पर जबकि निफ्टी 50 97.75 अंकों की बढ़त के साथ 25,249.70 पर खुला हुआ है. यह दोनों इंडेक्स का नया ऑल-टाइम हाई लेवल है. यह सेंसेक्स में बढ़त का लगातार 9वां सत्र है जबकि निफ्टी का यह तेजी का लगातार 12वां सत्र है.शेयर बाजार में आज की बढ़त के पीछे कई कारण हैं, जिनमें विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) की खरीद और सकारात्मक वैश्विक संकेत शामिल हैं.आज मीडिया और एनर्जी शेयरों में तेजी देखी गई है. इन सेक्टरों के इंडेक्स में अच्छी बढ़त दर्ज की गई है. आज बैंक निफ्टी में भी तेजी देखी गई है.बैंक निफ्टी 284.70 अंकों की बढ़त के साथ 51,437.45 पर खुला है, जो 0.56% की बढ़त दर्शाता है.इससे पहले गुरुवार को बाजार अपने ऑल-टाइम हाई पर बंद हुआ. बीएसई का सेंसेक्स 349 अंक या 0.43 प्रतिशत की तेजी के साथ 82,134 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 99 अंक या 0.42 प्रतिशत की बढ़त के साथ 25,151 अंक पर बंद हुआ था. गुरुवार के कारोबारी सत्र के दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ने क्रमश: 82,285 अंक और 25,192 अंक का ऑल-टाइम हाई बनाया.बीते आठ कारोबारी सत्रों में सेंसेक्स में कुल 1,709.93 अंक यानी 2.12 प्रतिशत की बढ़त हुई.नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 99.60 अंक यानी 0.40 प्रतिशत बढ़कर 25,151.95 के नए रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान यह 140.55 अंक चढ़कर 25,192.90 के अपने उच्चतम स्तर पर पहुंच गया था. निफ्टी पिछले 11 सत्र के दौरान निफ्टी ने कुल 1,012.95 अंक यानी 4.19 प्रतिशत की छलांग लगाई .