आत्मानंद स्कूल के छात्रों ने बोर्ड परीक्षा में लहराया परचम,15 बच्चों ने किया टॉप, देखिए सूची
रायपुर। आत्मानंद स्कूल छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने बुधवार को दसवीं और बारहवीं के परीक्षा परिणाम जारी किए हैं। इसमें आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल के बच्चों ने परचम लहराया है। बारहवीं के टॉप-10 में 5 और दसवीं के टॉप-10 में आत्मानंद स्कूल के 10 बच्चों ने अपनी जगह बनाई है। सुदूर जशपुर जिले के बच्चों ने इस बार टॉप किया है। दसवीं में 5 और बारहवीं में जशपुर के एक विद्यार्थी ने जगह बनाई है। सीएम भूपेश बघेल ने सभी टॉपर्स को बधाई दी है।
देखिये स्वामी आत्मानंद स्कूल के टॉपर…
10वीं
राहुल यादव, जशपुर अंक 98.83 प्रतिशत टॉप टेन में पहला नंबर।
सिकंदर यादव, जशपुर अंक 98.67 प्रतिशत टॉप टेन में -दूसरा नंबर।
सूरज पैंकरा, जशपुर अंक 98.17 प्रतिशत टॉप टेन में -तीसरा नंबर।
आदित्य राज गुप्ता, जशपुर अंक 97.67 प्रतिशत टॉप टेन -में पांचवां नंबर।
योगेश सिंह, जशपुर अंक – 97.50 प्रतिशत. टॉप टेन में छठवां नंबर।
वंशिका गुप्ता, सरगुजा अंक 97.50 प्रतिशत टॉप टेन में – छठवां नंबर।
खुशी पटेल, रायगढ़. अंक 97.17 प्रतिशत टॉप टेन में आठवां नंबर।
अर्जुन सिन्हा, जशपुर. अंक – 97.17 प्रतिशत. टॉप टेन में आठवां नंबर।
ऋषभ देवांगन, रायपुर. अंक 97.00 प्रतिशत टॉप टेन में नवां नंबर।
किसलय मिश्रा, कवर्धा. अंक – 96.83 प्रतिशत टॉप टेन में दसवां नंबर।
12वीं
संस्कार देवांगन, सक्ती जांजगीर. अंक – 96.60 प्रतिशत. टॉप टेन में चौथा स्थान।
ऋतु बंजारे, छुरा गरियाबंद अंक – 96.20 प्रतिशत. टॉप टेन में छठवां स्थान।
आदित्य सोनी, रायपुर. अंक – 95.60 प्रतिशत टॉप टेन में नवां स्थान।
कृष्णा सिखेरिया, अभनपुर रायपुर. अंक – 95.40 प्रतिशत. टॉप टेन में दसवां स्थान।
देवकुमार देवांगन, जशपुर नगर. अंक – 95.40 प्रतिशत. टॉप टेन में दसवां स्थान।