इस अभिनेत्री को एक फिल्म निर्देशक की पत्नी ने सेट पर जड़ दिया था थप्पड़, क्यों इन्होंने अपना नाम बदल कर मरियम अख्तर मीर रख लिया ?
इस अभिनेत्री को एक फिल्म निर्देशक की पत्नी ने सेट पर जड़ दिया था थप्पड़, क्यों इन्होंने अपना नाम बदल कर मरियम अख्तर मीर रख लिया ?90 के दशक में रंगीला गर्ल के नाम से मशहूर बेहद खूबसूरत और ग्लैमरस अभिनेत्री, जिन्होंने महज 3 साल की उम्र में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट इंडस्ट्री में डेब्यू किया था.. और बाद में बतौर लीड एक्ट्रेस इन्होंने सिनेमा इंडस्ट्री में कदम रखा तो लोगों को अपना दीवाना बना दिया. इन्होंने एक से बढ़ कर एक हिट फिल्म दी. लेकिन कम ही लोगों को पता होगा कि उस दौर में इस अभिनेत्री के मशहूर फिल्म निर्देशक के साथ अफेयर के खूब चर्चे रहे. वो इस कदर इनके दीवाने हो गए कि इन्हें लेकर करीब 16 फिल्में बना डाली और फिर उसी निर्देशक की पत्नी ने उन्हें सरेआम थपप्ड़ जड़ दिया था. जिसके बाद उस निर्देशक ने अपनी पत्नी को तलाक दे दिया. जिस निर्देशक ने उन्हें स्टार बनाया. उसी के कारण उनका करियर खत्म भी हो गया. बाद में उस निर्देशक को छोड़ कर उन्होंने अपने से 10 साल छोटे लड़के से शादी कर ली…View this post on InstagramA post shared by Urmila Matondkar Lover (@urmila_matondkar_crazy_lovers_)वह एक्ट्रेस है 90 की मशहूर अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर. उर्मिला मातोंडकर का जन्म 4 फरवरी 1974 को मुंबई के एक हिंदू महाराष्ट्रीयन परिवार में हुआ था. उनके पिता का नाम श्रीकांत मातोंडकर और माता का नाम सुनीता मातोंडकर है. उन्होंने मुंबई के डीजी रूपारेल कॉलेज से पढ़ाई की है. उर्मिला ने अपने करियर की शुरूआत बतौर बाल कलाकार 1980 में फिल्म ‘कलयुग’ से शुरू की… बतौर लीड एक्ट्रेस वह 1991 में फिल्म ‘नर्सिम्हा’ में नजर आईं. 1995 में आई रंगीला में उनके उम्दा एक्टिंग को काफी पसंद किया गया….और इस फिल्म से वह रंगीला गर्ल के नाम से मशहूर हो गईं.वहीं 1997 में आई जुदाई और चाइना गेट के आइटम नंबर ‘छम्मा छम्मा’ में अपने डांस स्किल ने अभिनेत्री ने देशभर के लोगों का दिल जीत लिया. 1998 में सत्या और 1999 में थ्रिलर फिल्म कौन में उन्हें बेहद पसंद किया गया, लेकिन इसके बाद उर्मिला की एक साथ 4 फिल्में बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हुई, जिनमें जानम समझा करो, हम तुम पे मरते हैं, प्यार तूने क्या किया जैसी फिल्में शामिल हैं. बाद में वह एक और फिल्म पिंजर में नजर आईं. इस फिल्म में उनके अभिनय की कफी सराहना हुई. उर्मिला ने हिन्दी के अलावा मलयालम, मराठी और तेलुगू फिल्मों में भी काम किया.View this post on InstagramA post shared by NFDC India (@nfdcindia) उर्मिला मातोंडकर की ब्लॉकबस्टर मूवी रंगीला का डायरेक्शन राम गोपाल वर्मा ने किया था और बाद में एक के बाद एक वह राम गोपाल वर्मा की कई फिल्मों में नजर आईं. कहा जाता है कि राम गोपाल वर्मा उर्मिला से काफी ऑब्सेस्ड हो गए थे और यह बात फिल्मी गलियारों से निकल कर उनके घर तक भी पहुंच गई थी. ऐसे में उनकी पत्नी रत्ना उर्मिला को काफी नापसंद करने लगी थीं…और एक दिन वह उर्मिला की फिल्म के सेट पर पहुंच गईं…और सबके सामने उन्होंने उर्मिला को थप्पड़ जड़ दिया और जम कर हंगामा किया.बाद में राम गोपाल वर्मा ने इस घटना के बाद अपनी पत्नी रत्ना को तलाक दे दिया. हालांकि राम गोपाल वर्मा के साथ संबंधों के कारण उर्मिला के करियर पर काफी असर पड़ा. उर्मिला ने अधिकतर राम गोपाल वर्मा की फिल्मों में काम किया. दोनों के संबंधों के कारण उर्मिला को दूसरे फिल्म निर्माता काम देने से कतराते थे, क्योंकि राम गोपाल वर्मा की इंडस्ट्री में किसी से बनती नही थी.बाद में एक दौर ऐसा भी आया जब उर्मिला ने फिल्में करनी कम कर दी . इसकी बड़ी वजह थी राम गोपाल वर्मा से रिश्ते की वजह से उनकी इमेज खराब होना. वहीं उनका स्टारडम भी खत्म होने लगा था…अब राम गोपाल वर्मा की फिल्मों में अंतरा माली बतौर हीरोइन नजर आने लगी थीं. वहीं एक दो फिल्मों में उर्मिला भी सेकेंड लीड में नजर आईं. बाद में उर्मिला ने छोटे पर्दे का रूख किया और कुछ टीवी शोज में नजर आईं. अब उर्मिला समझ चुकी थीं कि उनकी स्टारडम खत्म हो चुका है. ऐसे में उन्होंने फिल्मों से किनारा करने का मन बना लिया.उर्मिला ने साल 2016 में उन्होंने अपने से 9 साल छोटे कश्मीरी बिजनेसमैन मोहसिन अख्तर मीर के साथ शादी की. इस शादी के लिए उन्होंने अपना धर्म बदल लिया था और हिंदू से मुसलमान बन गई थीं…उन्होंने अपना नाम मरियम अख्तर मीर रख लिया. कहा जाता है कि दोनों की मुलाकात मनीष मलहोत्रा के जरिए हुई थी. मोहसिन अख्तर मीर एक मॉडल भी रह चुके हैं. उन्हें फिल्म लक बाय चांस में देखा गया था. हालिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों का रिश्ता अब टूट चुका है. उर्मिला मातोंडकर ने साल 2019 में इंडियन नेशनल कांग्रेस की सदस्यता ली और उन्होंने लोकसभा चुनाव में मुंबई नॉर्थ से चुनाव भी लड़ा था, लेकिन वो हार गईं.हालांकि उर्मिला मातोंडकर या राम गोपाल वर्मा दोनों में से किसी ने कभी अपने संबंधों को स्वीकार नहीं किया…लेकिन कुछ इंटरव्यूज में राम गोपाल ने कहा था कि उन्होंने उर्मिला मातोंडकर जैसी खूबसूरत महिला नहीं देखी…