इंतजार की घड़ियां अब खत्म होने को है। साल 2023 के सबसे बड़े क्लैश के लिए माहौल सज चुका है। गुरुवार, 21 दिसंबर को शाहरुख खान की ‘डंकी’ रिलीज हो रही है, जबकि एक दिन बाद शुक्रवार, 22 दिसंबर को प्रभास की ‘सालार’ आ रही है। बीते शनिवार को शुरू हुए एडवांस बुकिंग में जहां अब तक ‘डंकी’ का डंका बज रहा था, वहीं मंगलवार को शाहरुख खान के अरमानों को बड़ा झटका लगा है। एडवांस बुकिंग के ताजा आंकड़ों में अब ‘सालार’ ने बाजी पलट दी है।
‘डंकी’ के मुकाबले 45% कम शोज के बावजूद ‘सालार’ के ना सिर्फ 2.62 लाख अधिक टिकट्स बिक चुके हैं, बल्कि कमाई में भी अब प्रभास की फिल्म 3 करोड़ से लीड ले रही है।
राजकुमार हिरानी के डायरेक्शन में बनी ‘डंकी’ से जहां शाहरुख खान इस साल ब्लॉकबस्टर की हैट्रिक लगाने की चाहत रख रहे हैं, वहीं तीन बैक-टू-बैक फ्लॉप फिल्मों के बाद प्रभास की सारी आस भी प्रशांत नील की ‘सालार’ से जुड़ी है। दोनों ही फिल्मों के मेकर्स भले ही खुले तौर पर एक-दूसरे से क्लैश पर बात नहीं कर रहे हैं, लेकिन सिंगल स्क्रीन थिएटर्स में ‘डंकी’ के शोज की मोनोपोली और मल्टीप्लेक्स में टिकटों की बढ़ी कीमतें सब कुछ कह देती हैं।
‘डंकी’ ने एडवांस बुकिंग से कमाए 10.39 करोड़ रुपये
इस बीच एडवांस बुकिंग के आंकड़ों में मंगलवार को गजब का उलटफेर हुआ है। रिपोर्ट के मुताबिक, अब तक ‘सालार’ से आगे चल रही ‘डंकी’ कमाई में भी पिछड़ चुकी है। मंगलवार रात तक शाहरुख खान की फिल्म के लिए 3,64,487 टिकटों की एडवांस बुकिंग हुई है, जिससे फिल्म ने 10.39 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। सोमवार को जहां ‘डंकी’ के करीब 10 हजार शोज के लिए बुकिंग हो रही थी, वहीं अब इसके शोज की संख्या बढ़कर 12,720 हो गई है। ‘डंकी’ के पास एडवांस बुकिंग के लिए अब सिर्फ बुधवार का दिन है। जबकि ‘सालार’ की एडवांस बुकिंग गुरुवार को भी होगी।
‘सालार’ के बिके दोगुने टिकट्स, कमाई 13.7 करोड़ रुपये
दूसरी ओर, प्रशांत नील के डायरेक्शन में बनी ‘सालार’ के शोज भी बढ़ाए गए हैं। सोमवार तक जहां फिल्म के 6000 शोज के लिए एडवांस बुकिंग हो रही थी, वहीं मंगलवार को 6,888 शोज के लिए एडवांस बुकिंग हुई। मंगलवार को ‘सालार’ की टिकटों की बिक्री में 148% की तेजी आई है। सोमवार तक प्रभास की फिल्म के 2.52 लाख टिकट बिके थे, जबकि मंगलवार के बाद अब 6.26 लाख टिकटों की एडवांस बुकिंग हो चुकी है। यह ‘डंकी’ के मुकाबले लगभग दोगुनी है। ‘सालार’ ने एडवांस बुकिंग से अब तक 13.7 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। जबकि सोमवार तक ज्यादा टिकट बेचकर भी ‘सालार’ टिकट की कम कीमतों के कारण ‘डंकी’ से पीछे थी।
2023 में रिलीज फिल्म एडवांस बुकिंग से कमाई
- लियो 46.36 करोड़ रुपये
- जवान 40.75 करोड़ रुपये
- एनिमल 33.97 करोड़ रुपये
- पठान 32.01 करोड़ रुपये
- टाइगर 3 22.97 करोड़ रुपये
- जेलर 18.24 करोड़ रुपये
- गदर 2 17.6 करोड़ रुपये
- अतुल सुभाष आत्महत्या केस: सहकर्मियों ने दहेज उत्पीड़न कानून में सुधार की मांग की
- मणिपुर में बंदूकधारियों ने बिहार के दो प्रवासी श्रमिकों की गोली मारकर हत्या की
- ‘वन नेशन, वन इलेक्शन’ को लेकर केंद्र जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन अधिनियम में करेगा संशोधन
- उत्तराखंड नगर निकाय चुनाव की आरक्षण सूची जारी, देहरादून सीट सामान्य तो हरिद्वार में महिला-OBC, देखें पूरी लिस्ट
- अगले जत्थे में महिला किसान, 16 दिसंबर को ट्रैक्टर मार्च… दिल्ली कूच रोकने के बाद पंढेर का ऐलान