स्वतंत्रता दिवस एवं रक्षाबंध के अवसर पर मंत्री केदार कश्यप का शुभकामना संदेश
Quick Feed

यात्रियों से भरी फ्लाइट पर गिरी आसमानी बिजली, खौफनाक मंजर देख अटकी लोगों की सांसें

स्वतंत्रता दिवस एवं रक्षाबंध के अवसर पर मंत्री केदार कश्यप का शुभकामना संदेश

यात्रियों से भरी फ्लाइट पर गिरी आसमानी बिजली, खौफनाक मंजर देख अटकी लोगों की सांसेंLightning Struck Plane: इंटरनेट इन दिनों पर एक दिल दहला देने वाला वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आपकी भी सांसें अटक जाएंगी. वीडियो में एक खड़े हुए जहाज पर आसमान से गिरती बिजली देखी जा सकती है. देखा जा सकता है कि, इस आसमानी बिजली के गिरते ही चारों तरफ चमक फैल जाती है. इस अद्भुत और खौफनाक नजारे को देखकर सोशल मीडिया यूजर्स भी हक्के-बक्के रह गए हैं.आसमान से गिरी बिजली (plane struck by lightning)वायरल हो रहा यह वीडियो ब्राजील के साओ पाउलो गुआरुल्होस इंटरनेशनल एयरपोर्ट का बताया जा रहा है, जहां एक ब्रिटिश एयरवेज़ के विमान पर आसमान से कड़कती बिजली गिरी. बताया जा रहा है कि, शहर का मौसम पहले से ही खराब था इस दौरान भयंकर आंधी और बारिश ने मामला और गंभीर बना दिया. अब इस खौफनाक घटना का वीडियो देखकर इंटरनेट पर लोगों की रूह कांप रही है. वीडियो देख चुके यूजर्स जानना चाहते हैं कि, उस वक्त फ्लाइट में बैठे यात्रियों का क्या हाल था? क्या वे ठीक हैं?यहां देखें वीडियोAmazing video captures lightning striking a British Airways A350-1041 at Sao Paulo Guarulhos International Airport.Following an inspection the aircraft continued to its destination with a 6 hour delay.? @bernaldinho79 pic.twitter.com/xNnTXmBCJ4— Breaking Aviation News & Videos (@aviationbrk) January 25, 2025बारिश के कारण अफरातफरी (Sao Paulo Guarulhoplane storms)इस चौंका देने वाली घटना के बाद विमान की पूरी जांच की गई और आखिरकार 6 घंटे देरी के बाद उड़ान भरने की अनुमति दी गई. बता दें कि, ब्राजील साओ पाउलो में बीती 24 जनवरी को मूसलधार बारिश से भारी तबाही मची. सड़कें जलमग्न हो गईं, हजारों घरों की बिजली कट गई. ऐसे खतरनाक हालात में लोगों को बचने के लिए मेट्रो स्टेशनों में शरण लेनी पड़ी.लोगों के उड़े होश (Viral video)सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो को देख चुके एक यूजर ने लिखा, खुशी है कि कोई घायल नहीं हुआ, प्रकृति वाकई अप्रत्याशित होती है. दूसरे यूजर ने लिखा, यह नजारा डरावना होने के साथ अद्भुत भी है. प्लेन पर गिरती इस बिजली को देख सोशल मीडिया यूजर्स के जहन में कई तरह के सवाल उठ रहे हैं, लेकिन आपको बता दें कि जब प्लेन पर बिजली गिरती है, तो आमतौर पर यात्रियों को कोई नुकसान नहीं होता. दरअसल, विमान को कुछ इस तरह से डिज़ाइन किया जाता है, ताकि वह बिजली के प्रभाव को सह सके.ये भी पढ़ें:-अब बिना DJ-शराब के शादी करने पर हो जाएंगे मालामाल  

वीडियो में एक खड़े हुए जहाज पर आसमान से गिरती बिजली देखी जा सकती है. इस अद्भुत और खौफनाक नजारे को देखकर सोशल मीडिया यूजर्स भी हक्के-बक्के रह गए.
Bol CG Desk

Related Articles

Back to top button