स्वतंत्रता दिवस एवं रक्षाबंध के अवसर पर मंत्री केदार कश्यप का शुभकामना संदेश
Quick Feed

एलिजाबेथ और प्रिंस की शादी में कटा था केक, 77 साल बाद Cake का एक टुकड़ा इतने लाख में हुआ नीलाम

स्वतंत्रता दिवस एवं रक्षाबंध के अवसर पर मंत्री केदार कश्यप का शुभकामना संदेश

एलिजाबेथ और प्रिंस की शादी में कटा था केक, 77 साल बाद Cake का एक टुकड़ा इतने लाख में हुआ नीलामQueen Elizabeth and Prince Philip Wedding Cake Slice : क्वीन एलिजाबेथ द्वितीय और प्रिंस फिलिप के बारे में तो पूरी दुनिया जानती है. लेकिन क्या आपको पता है कि इस शाही कपल की वेडिंग के केक का एक टुकड़ा 2.40 लाख रुपये में नीलाम हुआ है. एलिजाबेथ और प्रिंस फिलिप ने भारत की आजादी वाले साल 1947 में 20 नवंबर को शाही शादी रचाई थी. शादी में एक विशाल केक काटा गया था, जिसका 77 साल बाद एक टुकड़ा लाखों की कीमत में नीलाम हुआ है. केक के इस टुकड़े को ‘वेरी रेयर स्लाइस’ का नाम दिया गया है, लेकिन यह खाने योग्य नहीं रहा है.किसे मिला ये शाही टुकड़े का केक? (Rare Cake Slice)एलिजाबेथ और प्रिंस फिलिप की शाही शादी के केक के इस टुकड़े को इसकी ओरिजनल पैकिंग में रखा गया है, जो सिल्वर से जड़े एक बॉक्स में रखा है. यही कारण है कि केक का यह टुकड़ा आज भी तरोताजा है. बता दें, इस केक को नीलामी में हासिल करने वाले का नाम मैरियन पॉल्सन है. पॉल्सन एडिनबर्ग में हॉलीरुडहाउस में एक हाउसकीपर हैं, उन्हें यह केक तोहफे के रूप में बकिंघम पैलेस में मिला है.कितनी थी 77 साल पुराने केक की कीमत? (Elizabeth II And Prince Philip Wedding Cake)ऑक्शन हाउस रीमैन डैंसी के अनुसार, पॉल्सन साल 1931 से 1969 तक हॉलीरुडहाउस में हाउसकीपर का काम कर रहे हैं. इसी के साथ पॉल्सन को एलिजाबेथ की ओर से एक निजी पत्र भी मिला है. पॉल्सन ने रानी एलिजाबेथ का इस बेशकीमती तोहफे के लिए दिल से धन्यवाद किया है. इस पत्र में फ्यूचर क्वीन ने पॉल्सन का आभार जताया है. रिपोर्ट्स की मानें तो, एलिजाबेथ द्वितीय और प्रिंस का शादी का केक 9 फुट ऊंचा और 27 किलो का था, जिसकी कीमत 500 पाउंड थी.क्या है केक की खासियत? (Elizabeth II And Prince Philip Wedding Cake)इस केक की खासियत यह थी कि यह दोनों ही परिवार के कोट से मिलकर बना था. इस पर शुगर से कलाकारी की गई थी और इस पर कपल की पसंदीदा चीजों का जिक्र किया गया था. वहीं, शादी में आए तकरीबन 2 हजार मेहमानों को इसका स्वाद चखने को मिला था. वहीं, बचा हुआ केक चैरिटी और कई ऑर्गेनाइजेशन को बांट दिया गया था. जबकि नौ फुट इस केक का एक हिस्सा कपल की पहली संतान प्रिंस चार्ल्स के लिए बचाकर रखा गया था. वहीं, कई सालों से इस केक के हिस्सों की नीलामी होती आ रही है. इससे पहले इस केक की एक स्लाइस साल 2013 में 1.91 लाख रुपये में नीलाम हुई थी. ये Video भी देखें:  

शादी में एक विशाल केक काटा गया था, जिसका 77 साल बाद एक टुकड़ा लाखों की कीमत में नीलाम हुआ है. केक के इस टुकड़े को ‘वेरी रेयर स्लाइस’ का नाम दिया गया है.
Bol CG Desk

Related Articles

Back to top button