स्वतंत्रता दिवस एवं रक्षाबंध के अवसर पर मंत्री केदार कश्यप का शुभकामना संदेश
रायपुर। छत्तीसगढ़ में लगातार हो रहे धर्मांतरण के मामले को लेकर नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा है कि प्रदेश में धर्मांतरण पर कड़ाई से रोक लगेगी। सीएम साय ने आरोप लगाया है कि, पिछली सरकार में धर्मांतरण बहुत तेज़ी से हुआ था।
वही मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने अपना वोट बैंक बढ़ाने के लिए धर्मांतरण को बढ़ावा दिया है।पिछली सरकार में धर्मांतरण में तेज़ी आई। धर्मांतरण के खिलाफ जो शिकायत करता था, उसी के खिलाफ कार्यवाही होती थी। लेकिन अब ऐसा नहीं होने देंगे। धर्मांतरण पर रोक लगेगी।