रायपुर संभागछत्तीसगढ़
गाजे-बाजे के साथ अक्षत कलश यात्रा में सम्पूर्ण हिन्दू समाज ने लिया सहभाग, रायपुर के बस्ती-बस्ती में पहुंचे अयोध्या राम मंदिर से आए कलश…
रायपुर : अयोध्या राम मंदिर से आए अक्षत के कलश का वितरण पिछले 01 दिसंबर से रायपुर में चल रहा है। आज रायपुर के बड़े नगरों में यह अक्षत कलश यात्रा संपन्न हुई। इसमें प्रमुख रूप से तात्या टोपे जो की राजधानी रायपुर के बीच में पड़ता है, कलश यात्रा संपन्न हुई। तात्या नगर के सभी समाज के लोगों ने साथ मिलकर भारी संख्या में इस कलश यात्रा में सहभाग लिया।
यात्रा को राम मंदिर जागरण एवं गृह संपर्क समिति द्वारा आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में नीलकंठेश्वर धाम के मुख्य पुजारी एवं संस्थापक नीलकंठ महाराज मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। जागरण समिति के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम में विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल भाजपा और समाज के विविध सामाजिक संगठनों के साथ में तात्यानगर में निवासरत बस्तियों के हिंदू समाज ने बड़ी संख्या में इस यात्रा को संपन्न की।
यात्रा रायपुर शहर के तात्यापारा स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर से प्रारंभ होकर आजाद चौक, बढ़ाईपारा, रामसागरपारा से होते हुए यू राठौड़ चौक के राम मंदिर में समाप्त हुई। वही से सभी बस्तियों के प्रमुख कलश लेकर धूम-धाम से अपनी बस्तियों में यात्रा करते हुए लेकर गए।