स्वतंत्रता दिवस एवं रक्षाबंध के अवसर पर मंत्री केदार कश्यप का शुभकामना संदेश
Quick Feed

जीजा-साले के अमर प्रेम और कट्टर दुश्मनी की फनी कहानी ने सिनेमाघरो में लगा दी जनता की भीड़, इस फिल्म ने की थी बम्पर कमाई

स्वतंत्रता दिवस एवं रक्षाबंध के अवसर पर मंत्री केदार कश्यप का शुभकामना संदेश

जीजा-साले के अमर प्रेम और कट्टर दुश्मनी की फनी कहानी ने सिनेमाघरो में लगा दी जनता की भीड़, इस फिल्म ने की थी बम्पर कमाईपृथ्वीराज सुकुमारन को आपने बहुत से अवतारों में देखा होगा. वो बहुत सी फिल्मों में एक्शन रोल में नजर आ चुके हैं. हाल ही में आई सालार मूवी में उनकी एग्रेसिव लुक दिख ही चुका है. इसके बाद वो द गोट लाइफ में भी नजर आए. अधुजीवितम नाम की इस मूवी में पृथ्वीराज सुकुमारन बेहद संजीदा रोल में नजर आए थे. एक्शन पैक्ड रोल में दिखने वाले पृथ्वीराज सुकुमारन कॉमेडी रोल्स में भी बेहद शानदार काम करते हैं. उनकी कॉमिक एक्टिंग की बदौलत इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कामयाबी के जबरदस्त झंडे गाढ़े और खूब जमकर कमाई भी की. क्या आप जानते हैं इस फिल्म का नाम.कौन सी है ये फिल्म?हम जिस फिल्म की बात कर रहे हैं, उस फिल्म का नाम है गुरुवायूर अंबलनदायिल. इसी साल रिलीज हुई फिल्म में पृथ्वीराज सुकुमारन लीड रोल में है. उनके अलावा फिल्म में बेसिल जॉसफ और निखिला वर्मा भी हैं. मलयालम भाषा की इस मूवी को डायरेक्ट किया है विपिन दास ने. इस फिल्म का कुल बजट तीस करोड़ रु था. इतने कम बजट में बनकर तैयार हुई फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर नब्बे करोड़ रु. से ज्यादा की कमाई की थी. जिस वजह से फिल्म साल की छठवीं हाईएस्ट ग्रोसिंग मलयालम फिल्म बनी. और हाईएस्ट ग्रोसिंग मलयालम फिल्म ऑफ ऑल टाइम की लिस्ट में नवें नंबर पर रही. जीजा साले के प्यार की मजेदार कहानीये फिल्म आनंदन और वीनू नाम के दो शख्स की कहानी है. जो आपस में जीजा साले का रिश्ता शेयर करते हैं. दोनो की शादी को लेकर फिल्म में बहुत सारा कंफ्यूजन फैला हुआ है. उस पर आनंदन अपनी शादी को टालने को लेकर बहुत सारी जुगत भिड़ाता है. जिसकी वजह से फिल्म में बैक टू बैक खूब सारे कॉमिक सिचुएशन बनती है. हालांकि फिल्म खत्म होने तक सारा कंफ्यूजन खत्म हो जाता है. और आनंदन शादी के लिए तैयार हो जाता है. फिल्म में पृथ्वीराज सुकुमारन आनंदन के रोल में ही हैं.

पृथ्वीराज सुकुमारन को आपने बहुत से अवतारों में देखा होगा. वो बहुत सी फिल्मों में एक्शन रोल में नजर आ चुके हैं. हाल ही में आई सालार मूवी में उनकी एग्रेसिव लुक दिख ही चुका है.
Bol CG Desk

Related Articles

Back to top button