स्वतंत्रता दिवस एवं रक्षाबंध के अवसर पर मंत्री केदार कश्यप का शुभकामना संदेश
Quick Feed

शेरनी के पीछे भागते नन्हे शावक ने मां को पुकारने के लिए लगाई ऐसी दहाड़, बार-बार सुनने का करेगा मन, Cute Video वायरल

स्वतंत्रता दिवस एवं रक्षाबंध के अवसर पर मंत्री केदार कश्यप का शुभकामना संदेश

शेरनी के पीछे भागते नन्हे शावक ने मां को पुकारने के लिए लगाई ऐसी दहाड़, बार-बार सुनने का करेगा मन, Cute Video वायरलTiny Lion Cub Video: तंजानिया के सेरेन्गेटी नेशनल पार्क में एक छोटे शेर के बच्चे को अपनी मां को पुकारते हुए दिखाने वाले एक प्यारे वीडियो ने वन्यजीव प्रेमियों को खुश कर दिया है. अगस्त 2024 में सफारी गाइड लॉरेंट सैमिला द्वारा कैप्चर किया गया यह वीडियो अब हजारों व्यूज के साथ ऑनलाइन वायरल हो गया है.इस शॉर्ट वीडियो में आप देख सकते हैं कि लगभग 14 दिन का शावक अपनी मां के पीछे चलते हुए एक प्यारी सी दहाड़ निकालता है. समिला ने इस तरह के दुर्लभ दृश्य को देखने के लिए अपना सौभाग्य बताया, यह देखते हुए कि शेर के बच्चे 10 से 15 दिन की उम्र के बीच चलना शुरू कर देते हैं और शुरुआती महीनों के दौरान पूरी तरह से अपनी मां पर निर्भर होते हैं. उन्होंने यह भी बताया कि शेरनियां आमतौर पर अपने बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए उन्हें दो महीने तक दूसरे शेरों से छिपाकर रखती हैं.देखें Video:View this post on InstagramA post shared by laurent samila (@laurent_samila)लोग इस वीडियो को काफी पसंद कर रहे हैं. यूजर्स इस प्यारे से इंस्टाग्राम वीडियो पर ढेरों कमेंट्स भी कर रहे हैं. एक ने लिखा- बहुत प्यारा, शावक ऐसा लग रहा था जैसे वह अपनी मां पर गुस्सा था और चिल्ला रहा था और कह रहा था कि मेरा इंतज़ार करो!! दूसरे यूजर ने लिखा- हमें ये यादगार दृश्य में दिखाने के लिए धन्यवाद लॉरेंट. तीसरे यूजर ने लिखा- लॉरेंट कुछ भाग्यशाली लोगों में से एक हैं.बता दें कि उत्तर-पश्चिमी तंजानिया में स्थित सेरेन्गेटी नेशनल पार्क, लगभग 14,763 वर्ग किलोमीटर विविध पारिस्थितिक तंत्र में फैला है, जिसमें घास के मैदान, सवाना, नदी के जंगल और वुडलैंड्स शामिल हैं.ये Video भी देखें: 

अगस्त 2024 में सफारी गाइड लॉरेंट सैमिला द्वारा कैप्चर किया गया यह वीडियो अब हजारों व्यूज के साथ ऑनलाइन वायरल हो गया है.
Bol CG Desk

Related Articles

Back to top button