स्वतंत्रता दिवस एवं रक्षाबंध के अवसर पर मंत्री केदार कश्यप का शुभकामना संदेश
Quick Feed

सिंघम अगेन और भूल भुलैया 3 के स्क्रीन शेयर में पहले और दूसरे हफ्ते में हुआ बड़ा बदलाव! फैंस बोले- बदल रहे हैं समीकरण

स्वतंत्रता दिवस एवं रक्षाबंध के अवसर पर मंत्री केदार कश्यप का शुभकामना संदेश

सिंघम अगेन और भूल भुलैया 3 के स्क्रीन शेयर में पहले और दूसरे हफ्ते में हुआ बड़ा बदलाव! फैंस बोले- बदल रहे हैं समीकरण1 नवंबर को मल्टीस्टारर फिल्म ‘सिंघम अगेन’ और कार्तिक आर्यन की लेटेस्ट रिलीज भूल भुलैया 3 को रिलीज हुए 9 दिन बीत चुके हैं, जिसका ये दूसरा वीकेंड चल रहा है. पहले वीकेंड पर धुआंधार कमाई करने के बाद वीकडेज में दोनों ही फिल्मों की कमाई में गिरावट देखने को मिली. लेकिन अब दूसरे वीकेंड पर कमाई में उछाल देखने को मिला है. लेकिन इस बार पहले हफ्ते के मुकाबले समीकरण कुछ बदले नजर आ रहे हैं. ऐसा हम नहीं बल्कि बॉलीवुड एक्टर केआरके यानी कमाल आर खान का लेटेस्ट ट्वीट कह रहा है, जिसमें उन्होंने जानकारी दी है कि भूल भुलैया और सिंघम अगेन के स्क्रीन शेयर अब बराबर हो गए हैं. एक्स पर शेयर किए गए पोस्ट में केआरके ने लिखा, पहले हफ्ते के स्क्रीन शेयर! सिंघम अगेन 60%, भूल भुलैया 40 प्रतिशत. दूसरे हफ्ते में स्क्रीन शेयर सिंघम अगेन  50% और भूल भुलैया 50 प्रतिशत हो गया है. जो लोग नहीं जानते उन्हें बता दें कि भारत में 60 प्रतिशत स्क्रीन पर ‘सिंघम अगेन‘ का दबदबा देखने को मिला था. पहले हफ्ते में दुनिया भर में फिल्म ने 1,900 से ज़्यादा स्क्रीन बुक की, जिनमें ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और फि‍जी में 197 स्क्रीन शामिल हैं. वहीं सिंघम उत्तरी अमेरिका में अन्य तमिल और हिंदी रिलीज के साथ टकराव के बावजूद 760 से अधिक स्क्रीन पर रिलीज की गई. जबकि यूके और आयरलैंड में 224 सिनेमाघर थे. First week screen share!#SinghamAgain 60%#BhoolBhulaiya3 40%!2nd week screen share!#SinghamAgain 50%#BhoolBhulaiya3 50%!— KRK (@kamaalrkhan) November 9, 2024जबकि भूल भुलैया 3 की बात करें तो स्क्रीन शेयर का 40 प्रतिशत पहले हफ्ते में था. लेकिन दूसरे हफ्ते में यह 50 प्रतिशत पहुंच गया है, जो कि दर्शकों द्वारा मिल रहे पॉजीटिव रिव्यू के कारण होता दिख रहा है. जबकि सिंघम अगेन को मिक्स रिव्यू मिलते दिख रहे हैं. बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो भूल भुलैया 3 ने 158.25 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. जबकि सिंघम अगेन का आंकड़ा 173 करोड़ शनिवार तक हुआ है. 

1 नवंबर को मल्टीस्टारर फिल्म ‘सिंघम अगेन’ और कार्तिक आर्यन की लेटेस्ट रिलीज भूल भुलैया 3 को रिलीज हुए 9 दिन बीत चुके हैं, जिसका ये दूसरा वीकेंड चल रहा है.
Bol CG Desk

Related Articles

Back to top button