स्वतंत्रता दिवस एवं रक्षाबंध के अवसर पर मंत्री केदार कश्यप का शुभकामना संदेश
Quick Feed

ये है दुनिया की सबसे ज्यादा प्रॉफिट कमाने वाली फिल्म, बजट से की थी 13000 गुना कमाई, अकेले में मूवी देख आज भी डर जाते हैं लोग

स्वतंत्रता दिवस एवं रक्षाबंध के अवसर पर मंत्री केदार कश्यप का शुभकामना संदेश

ये है दुनिया की सबसे ज्यादा प्रॉफिट कमाने वाली फिल्म, बजट से की थी 13000 गुना कमाई, अकेले में मूवी देख आज भी डर जाते हैं लोगWorld Highest Profitable Movie: किसी भी फिल्म की सक्सेस का पता सिर्फ उसकी कमाई से चलता है, यानी जितना लोग फिल्म को पसंद करेंगे बॉक्स ऑफिस पर फिल्म उतना ज्यादा पैसा कमाती है. लेकिन इससे सभी फिल्मों को एक ही कैटेगरी में डाल दिया जाता है, चाहे वो कितनी भी अलग हों. यानी एक फिल्म जिसका बजट हजार करोड़ है उसकी तुलना भी वैसे ही होती है जैसे किसी 100 करोड़ की फिल्म की होती है. कई लोग ऐसा करना गलत मानते हैं. फिल्म की सक्सेस का पैमाना ऐसे भी मापा जाता है कि लोग ये देखते हैं कि फिल्म ने बजट के मुकाबले कितनी कमाई की है. इस पैमाने के मुताबिक 2007 की एक स्लीपर हिट ने अब तक की सबसे सफल फिल्म का खिताब हासिल किया है, जो “टाइटैनिक,” “अवतार,” और “एवेंजर्स एंडगेम” जैसी बड़ी फिल्मों को भी पीछे छोड़ देती है.दुनिया की सबसे सफल फिल्म2007 में, फिल्म प्रोड्यूसर ओरेन पेली ने एक कम बजट की हॉरर फिल्म बनाने का फैसला किया, इसमें उन्होंने एक हैंडहेल्ड कैमरा का इस्तेमाल किया और नए कलाकारों को कास्ट किया. फिल्म की कोई ठोस स्क्रिप्ट भी नहीं थी और ज्यादातर फिल्म इम्प्रोवाइज्ड थी. हॉरर सीन के लिए प्रैक्टिकल इफेक्ट्स का इस्तेमाल किया गया. आखिर में, यह फिल्म “परानॉर्मल एक्टिविटी” बनी, जिसे केवल 15,000 डॉलर के बजट में बनाया गया. यह फिल्म फिल्म फेस्टिवल्स में लोगों को दिखाई गई और लोगों ने इसे खूब पसंद भी किया, जिसके बाद पैरामाउंट पिक्चर्स ने इसे खरीद लिया. जिसने इसके पोस्ट-प्रोडक्शन और मार्केटिंग के लिए 200,000 डॉलर खर्च कर दिए. “परानॉर्मल एक्टिविटी” सितंबर 2009 में रिलीज हुई और ये एक बड़ी हिट साबित हुई, जिसने दुनियाभर में 194.2 मिलियन डॉलर की रिकॉर्ड कमाई की. इस फिल्म की अनोखी “फाउंड-फुटेज” तकनीक और ताजगी ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया. फिल्म ने अपने बजट के मुकाबले 1,300,000% का मुनाफा कमाया, जो अब तक का एक रिकॉर्ड है. इस रिकॉर्ड को कोई छू भी नहीं पाया है. फिल्म के लीड एक्टर्स को इतना मिला पैसाओरेन पेली ने बजट की कमी के चलते फिल्म में दो नए चेहरों को कास्ट किया. कैटी फेथर्स्टन और मिका स्लॉट दोनों स्ट्रगल करने वाले एक्टर थे, जिनके पास कोई खास काम नहीं था. उन्होंने LACasting पर कास्टिंग कॉल देखा और ऑडिशन दिया. पेली ने उन्हें कम से कम पैसा देकर काम पर रखा और उन्हें अपने काम के लिए केवल 500 डॉलर मिले. हालांकि फिल्म के सुपरहिट होने के बाद उन्हें इसके मुनाफे से पैसे दिए गए.

World Highest Profitable Movie: ओरेन पेली ने बजट की कमी के चलते फिल्म में दो नए चेहरों को कास्ट किया. कैटी फेथर्स्टन और मिका स्लॉट दोनों स्ट्रगल करने वाले एक्टर थे, जिनके पास कोई खास काम नहीं था. उन्होंने LACasting पर कास्टिंग कॉल देखा
Bol CG Desk

Related Articles

Back to top button