स्वतंत्रता दिवस एवं रक्षाबंध के अवसर पर मंत्री केदार कश्यप का शुभकामना संदेश
Quick Feed

पाकिस्तानी शाहरुख खान का ये शो भारत में खूब हो रहा हिट, लव ट्राएंगल में Wahaj Ali ने बरपाया कहर

स्वतंत्रता दिवस एवं रक्षाबंध के अवसर पर मंत्री केदार कश्यप का शुभकामना संदेश

पाकिस्तानी शाहरुख खान का ये शो भारत में खूब हो रहा हिट, लव ट्राएंगल में Wahaj Ali ने बरपाया कहरSunn Mere Dil Drama: पाकिस्तान के टीवी शोज और फिल्में भारत में भी खूब पसंद की जाती हैं. इन दिनों भारत में वहाज अली और माया अली स्टारर शो देश में धूम मचा रहा है. सुन मेरे दिल पिछले साल 2023 में 9 अक्तूबर को रिलीज हुआ था. अब तक इस शो के 27 एपिसोड प्रसारित हो चुके है. बता दें कि ये शो हफ्ते में सिर्फ दो दिन ही टेलिकास्ट किया जाता है बुधवार और गुरुवार को. फैंस को इसके अगले एपिसोड के प्रसारित होने का बेसब्री से इंतजार रहता है.View this post on InstagramA post shared by Fizzah x Wahaj (@iadore_wahaj_ali)सुन मेरे दिल कहानी है बिजनेसमैन बिलाल अब्दुल्ला यानी वहाज अली और सदफ नामदार यानी माया अली की. बिलाल अब्दुल्ला अपने वफादार पुराने एंम्प्लॉई नामदार मिर्जा की बेटी सदफ को पसंद करता है. नामदार मिर्जा की मौत के बाद बिलाल सदफ को अपनी कंपनी में नौकरी ऑफर करता है. बाद में उसके भाई को कैंसर ट्रीटमेंट के लिए अमेरिका ले जाता है. आठ करोड़ रुपए इलाज के लिए खर्च करने के साथ ही वह अपना बोन मैरो भी देता है. हालांकि वह यह सब वह अनकंडीशनली करता है.सदफ से शादी को ख्वाब संजोए बिलाल को पता चलता है कि सदफ बिलाल से शादी नहीं करना चाहती. वही हीरा मनी उसकी पीए है जो नहीं चाहती कि सदफ बिलाल के करीब आए. क्योंकि वह खुद बिलाल को पसंद करती है. वह सदफ और बिलाल के बीच गलतफहली पैदा करती है और उसके कॉलेज के दोस्त अमार को उसके करीब आने मे मदद करती है. जब बिलाल को पता चलता है कि सदफ अमार से शादी करना चाहती है तो वह दोनों की शादी करा देता है और अमार को अपनी कंपनी में जीएम बना देता है. अमार को दानिया प्यार करती है और अमार अक्सर दानिया के घर वक्त बिताता है. View this post on InstagramA post shared by Sun mera Dil updates (@sunmeredil.official)क्या सदफ कभी बिलाल के प्यार को समझ पाएगी? क्या सदफ और बिलाल एक दूसरे के हो पाएंगे ? क्या हीरा मनी की साजिशों के बारे में कभी जान पाएगी सदफ ? अमार की बेवफाई के बाद भी उसको अपनाएगी सदफ या दोनों का हो जाएगा तलाक ? आने वाले एपिसोड में आपको मिलेगा इन सभी सवालों का जवाब.View this post on InstagramA post shared by Wahaj Ali (@wahaj.official)सुन मेरे दिल की स्टारकास्टआपको बता दें कि सुन मेरे दिल में वहाज अली, माया अली, हारून कदवानी और हीरा मणि जैसे पाकिस्तान के टैलेंटेड सितारों ने काम किया है. इस वेब सीरीज की कहानी खलील-उर-रहमान कमर ने लिखी है.  यह शो 7वें स्काई एंटरटेनमेंट के बैनर तले बना है. आप इस शो को यूट्यूब इंडिया पर देख सकते हैं. 

सुन मेरे दिल में वहाज अली, माया अली, हारून कदवानी और हीरा मणि जैसे पाकिस्तान के टैलेंटेड सितारों ने काम किया है. इस वेब सीरीज की कहानी खलील-उर-रहमान कमर ने लिखी है.  यह शो 7वें स्काई एंटरटेनमेंट के बैनर तले बना है.
Bol CG Desk

Related Articles

Back to top button