स्वतंत्रता दिवस एवं रक्षाबंध के अवसर पर मंत्री केदार कश्यप का शुभकामना संदेश
छत्तीसगढ़दुर्ग संभाग

ATM काटते तीन नाबालिग गिरफ्तार, मौके से गैस कटर बरामद

स्वतंत्रता दिवस एवं रक्षाबंध के अवसर पर मंत्री केदार कश्यप का शुभकामना संदेश

दुर्ग। ATM जिले में तीन नाबालिग एटीएम काटते गिरफ्तार हुए हैं। तीनों आरोपी को गश्त पर निकले जवानों ने पकड़ा। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। बताया जा रहा है कि तीनों मध्य प्रदेश बालाघाट जिले के रहने वाले हैं। आरोपियों ने इससे पहले भी कई घटना को अंजाम दे चुके हैं। घटना मंगलवार देर रात की है।

ATM में घुसे आरोपियों को पेट्रोलिंग टीम ने पकड़ा

जानकारी के मुताबिक, ATM भिलाई कुम्हारी पुलिस ने नेशनल हाइवे के किनारे स्थित कपड़ा मार्केट के पास एचडीएफसी बैंक का एटीएम है। यहीं पर चोर देर रात घुसे थे। इसी दौरान पेट्रोलिंग टीम गश्त पर निकली थी। करीब 2 बजे पेट्रोलिंग टीम ने देखा कि एचडीएफसी बैंक के एटीएम का शटर नीचे से खुला हुआ है। शक होने पर सिपाहियों ने नजदीक जाकर देखा तो एटीएम के पास एक बिना नंबर की हाई स्पीड बाइक खड़ी थी। एटीएम के अंदर कुछ लोगों के होने की आहट आई। तभी एटीएम से सायरन बजने की आवाज आने लगी।

फॉलो कारों क्लिक करो

ATM
ATM काटते नाबालिग गिरफ्तार


मौके पर मौजूद पेट्रोलिंग टीम ने तत्काल एटीएम की घेराबंदी की। जिससे आरोपी भागने से पहले ही पकड़े गए। गिरफ्तार आरोपी एटीएम मशीन को गैस कटर की मदद से काट रहे थे। एटीएम मशीन में करीब 11 लाख रुपए कैश था। जिसे पुलिस ने आरोपियों से बरामद कर लिया।

दुर्ग आईजी आनंद छाबड़ा ने कुम्हारी थाने की टीम को 10 हजार रुपए का नगद इनाम दिया है। इनाम पाने वालों में कुम्हारी थाने के टीआई सुधांशु बघेल, एएसआई मानसिंह सोनवानी, आरक्षक राजकुमार सिंह, देव प्रकाश शर्मा और चालक यशवंत साहू शामिल हैं। आईजी ने सभी को इस कामयाबी के लिए बधाई दी है।

से भी पढ़ें https://bolchhattisgarh.in/pasra-shulk-vegetable-vyapari-not-pay/

Onima Shyam Patel

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button