स्वतंत्रता दिवस एवं रक्षाबंध के अवसर पर मंत्री केदार कश्यप का शुभकामना संदेश
भारत

umpire murder : क्रिकेट मैदान में चाकू से अंपायर की हत्या, नो बॉल देने से था नाराज

स्वतंत्रता दिवस एवं रक्षाबंध के अवसर पर मंत्री केदार कश्यप का शुभकामना संदेश

भुवनेश्वर। umpire murder क्रिकेट के मैदान में अंपायर की हत्या कर दी गई। अंपायर ने अपने काम करते हुए ‘नो बॉल’ दिया था। इतने में गुस्से में एक युवक ने उस पर धारदार हमला कर दिया। जिससे उसकी मौत हो गई। आरोपी को ग्रामीणों ने पकड़ लिया और उसे पुलिस को सौंप दिया।

umpire murder ओड़िशा महिशिलांदा की घटना

मामला ओड़िशा कटक के महिशिलांदा गांव का है। यहां क्रिकेट मैच खेला जा रहा था। इस दौरान अंपायर ने ‘नो बॉल’ का फैसला दे दिया। जिससे आरोपी युवक ने आवेश में आ दिया। मृतक युवक की पहचान महिशिलांदा गांव के लकी राउत (22) के रूप में हुई है।

फॉलो कारों क्लिक करो

umpire murder
umpire murder


जानकारी के अनुसार, महिसलांदा में क्रिकेट टूर्नामेंट चल रहा था। ब्रह्मपुर और शंकरपुर के बीच मैच खेली जी रही थीं। इस दौरान सैकड़ों दर्शक मौजूद थे। विवाद तब शुरू हुआ जब अंपायर ने ब्रह्मपुर टीम के खिलाफ फैसला दे दिया। अंपायर के इसी फैसले से गांव का स्मृति रंजन राउत नाराज हो गया। वह अंपायर से बहस करने लगा। धीरे-धीरे विवाद बढ़ता चला गया।

इसी दौरान स्मृति रंजन ने मैदान में ही चाकू निकाल लिया। और अंपायर पर हमले शुरू कर दिए। चाकू के वार से अंपायर बुरी तरह से जख्मी हो गया। उसे आनन फानन में एससीबी मेडिकल कॉलेज ले जाया गया।

डॉक्टरों ने अंपायर को इलाज के दौरान मृत घोषित कर दिया। वारदात की सूचना के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

इसे भी पढ़े- Arijit Dhoni : IPL 2023 के उद्घटना समारोह में अरिजीत ने छुए धोनी के पैर, जानिए क्यों

Onima Shyam Patel

Related Articles

Back to top button