सरस्वती शिक्षा संस्थान एवं MMD स्कूल के संयुक्त तत्वाधान में डॉ मंजिरी बक्षी ने किशोरवयीन छात्राओं COUNSELLING सेशन
Table of Contents
किशोरवयीन छात्राओं में मानसिक तनाव एवं असमंजस की स्थिति प्रायः देखने मिलती है। सही दिशा में COUNSELLING एवं मार्गदर्शन न मिलने पर भटकाव की स्थिति में गलत फैसलों के चलते गलत कदम उठा लेते है। इनमें से कुछ तो गलत रिश्तों में जकड़ जाने की समस्या से जीवन को समाप्त करने की कोशिश करने लगे है और ऐसी ही मुश्किल हालातों में फंस जाते है। हार्मोनल बदलाव के कारण गलत भावनाएं, अपने आप पर विश्वास की कमी, पढ़ाई से दूरी, सोशल मीडिया से करीबी, ऐसी अनेकों परेशानियों से अभिभावक एवं शिक्षक परेशान रहते है।
Counselling के कार्यक्रम में क्या हुआ विशेष?
डॉ. मंजिरी बक्षी ने छात्राओं को उदाहरण एवं जीवंत किस्से सुनाकर समझाया, की माता पिता की बात न मानने एवं अपनी बात मनवाने के लिए गलत रास्ता चुनने से कितने लोगो के घरों की दयनीय अवस्था हो गई है। उन्होंने ध्यान एवं संगीत के माध्यम से छात्राओं को वर्तमान में लिए गए निर्णयों की वजह से भविष्य अच्छा या बुरा कैसे हो सकता है यह बात बताई। आपकी अच्छी या बुरी जिंदगी आप ही के कारण है, इस बात पर खास जोर दिया गया।
कौन है डॉ. मंजिरी बक्षी?
डॉ. मंजिरी बक्षी NLP एक्सपर्ट एवं करियर कोच है। वे पिछले 22 वर्षों से शिक्षा के क्षेत्र में जुड़ी हुई है और अब वे महिलाओं और छात्राओं की काउंसलिंग को लेकर उन्हें जीवन में अच्छी दिशा में आगे बढ़ने के लिए मोटिवेट करती है। करियर में अच्छा परफॉर्म करने के लिए भी वे काउंसलिंग करती है। उन्होंने Awaken The Principal within You नामक पुस्तक भी लिखी है जोकि एक बेहतरीन स्कूल या शालीय प्रशासन एवं प्रबंधन करने के कॉन्सेप्ट पर आधारित है।
यहां से देखें किताब Awaken The Principal within You: https://amzn.eu/d/1y1ynJF
इसी के साथ डॉ. मंजिरी लेखिका, शिक्षाविद, काउंसलर एवं हैप्पीनेस कोच भी है।
अन्य जानकारी
डॉ मंजिरी बक्षी कहती है कि शाला के प्राचार्य एवं शिक्षको की जागरूकता एवं छात्राओं के प्रति चिंता के कारण यह कार्यक्रम को सार्थक रूप मिला। सभी शालाओं में यह पहल होनी चाहिए। सरस्वती शिक्षा संस्थान एवं MMD स्कूल के संयुक्त तत्वाधान में हुए इस कार्यक्रम में प्राचार्य इंद्राणी दूबे, इनचार्ज महापत्रा सर, शिक्षकगण एवं छात्राएं उपस्थित थी।
One Comment