Quick Feed

UP: शादी का दबाव बना रही गर्लफ्रेंड का गला घोंटा, लाश को घसीटकर नदी में फेंका, ऐसे पुलिस के हत्थे चढ़ा

UP: शादी का दबाव बना रही गर्लफ्रेंड का गला घोंटा, लाश को घसीटकर नदी में फेंका, ऐसे पुलिस के हत्थे चढ़ाउत्तर प्रदेश के बस्ती जिले के पैलवलिया थाना क्षेत्र में प्रेम प्रसंग में हत्या (UP Love Affair Murder) का सनसनीखेज मामला सामने आया है. शादी की जिद कर रही नाबालिग लड़की को उसके प्रेमी ने मौत के घाट उतार दिया. उसके शव को नदी में फेंका और वहां से फरार हो गया. पुलिस ने नाबालिग का शव नगर थाना के कैथवलिया गांव के पास मनोरमा नदी से बरामद कर लिया. वहीं आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. ये भी पढ़ें- क्या कर्ण पिशाचनी तंत्र से साहिल और मुस्कान ने की थी सौरभ की हत्यापहले प्यार परवान चढ़ा, फिर किया कत्लआरोपी सूरज नगर थाना क्षेत्र के पकड़ी मिश्राइन गांव का रहने वाला है. उसकी प्रेमिका का घर पैकवालिया थाना के पटना गांव में उसके मामा के घर के पास था. वहीं पर वह पहली बार लड़की से मिला था. दोनों के बीच फोन पर बातचीत शुरू हो गई. उनका प्यार परवान चढ़ने लगा. आरोपी एक दिन दोस्त की कार उधार लेकर अपनी नाबालिग  प्रेमिका को कैथवलिया गांव ले आया. दोनों नदी किनारे मजार के पास एक सुनसान सरसों के खेत में पहुंचे. उनके बीच मुंबई जाने की बात हुई. लड़की ने प्रेमी पर शादी का दबाव बनाते हुए कहा कि वह भी उसके साथ मुंबई जाएगी. शादी की जिद करने पर प्रेमिका की हत्या नाबालिग प्रेमिका की शादी की जिद उसे बिल्कुल भी रास नहीं आई. प्रेमी ने पहले तो गला दबाकर अपनी प्रेमिका को मौत के घाट उतारा. उसके बाद मृतिका के दुपट्टे से उसका गला बांधकर घसीटते हुए नदी के पास ले गया. उसने लड़की के शव को नदी में फेंक और वहां से फरार हो गया.आरोपी गिरफ्तार, जेल भेजा गयाएएसपी ओपी सिंह ने बताया कि मृतिका के परिजनों ने सूरज के खिलाफ तहरीर देकर अपनी बेटी को भगा ले जाने का आरोप लगाया, जिसपर पुलिस ने लड़की की तलाश शुरू की और उसके शव को नदी से बरामद किया. आरोपी सूरज को अरेस्ट कर  उसके खिलाफ धारा 137(2), 87, 103(1), 140(1), 238A के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है.

एएसपी ओपी सिंह ने बताया कि मृतिका के परिजनों ने सूरज के खिलाफ तहरीर देकर अपनी बेटी को भगा ले जाने का आरोप लगाया. पुलिस ने लड़की के शव को नदी से बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पढ़ें मजहर आजाद की रिपोर्ट…
Bol CG Desk (L.S.)

Related Articles

Back to top button