UPSC ESIC नर्सिंग ऑफिसर परीक्षा 7 जुलाई को, एडमिट कार्ड के साथ एग्जाम गाइडलाइन्स जारी
UPSC ESIC नर्सिंग ऑफिसर परीक्षा 7 जुलाई को, एडमिट कार्ड के साथ एग्जाम गाइडलाइन्स जारी UPSC ESIC Nursing Officer 2024 Admit Card: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC), रविवार, 7 जुलाई को यूपीएससी ईएसआईसी नर्सिंग भर्ती का आयोजन कर रहा है. आयोग ने इसके लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. एडमिट कार्ड के साथ ही आयोग ने एग्जाम डे गाइडलाइन्स भी जारी कर दिया है. इसके मुताबिक उम्मीदवारों को परीक्षा शुरू होने से 90 मिनट पहले परीक्षा स्थल पर रिपोर्ट करना होगा. भर्ती परीक्षा के निर्धारित समय से 30 मिनट पहले परीक्षा स्थल में प्रवेश बंद कर दिया जाएगा. उम्मीदवार को परीक्षा हॉल में ई-एडमिट कार्ड का प्रिंटआउट लेकर जाना होगा. जिन उम्मीदवारों ने कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी) नर्सिंग अधिकारी भर्ती परीक्षा 2024 आवेदन किया है, वे आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. यूपीएससी ईएसआईसी नर्सिंग ऑफिसर एडमिट कार्ड 2024 डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को लॉगिन क्रेडेंशियल यानी रजिस्ट्रेशन आईडी और डेट ऑफ बर्थ का इस्तेमाल करना होगा. यूपीएससी ईएसआईसी नर्सिंग ऑफिसर परीक्षा 2024 के जरिए नर्सिंग ऑफिसर के कुल 1930 पदों को भरा जाएगा. परीक्षा 7 जुलाई 2024 को विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी. परीक्षा सिंगल शिफ्ट में दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक आयोजित की जाएगी.