उर्फी जावेद ने 10 या 20 नहीं इतने किलो का पहना गाउन, टैम्पो से निकलीं एक्टेस तो लोग बोले- अगले कान फिल्म फेस्टिवल में…
उर्फी जावेद ने 10 या 20 नहीं इतने किलो का पहना गाउन, टैम्पो से निकलीं एक्टेस तो लोग बोले- अगले कान फिल्म फेस्टिवल में…उर्फी जावेद अपने फैशन को लेकर अक्सर चर्चा में आ जाती हैं. कभी टॉप पर पंखा तो कभी सिलिकॉन की ड्रैस पहने उर्फी को पैपराजी के सामने पोज देते हुए देखा गया है. वहीं इन लुक्स को कैरी करने के लिए अक्सर 2 से 3 लोग उनकी मदद करते हुए नजर आते थे. लेकिन हाल ही में उनके लेटेस्ट लुक को एक या दो नहीं 7 से 8 लोग मदद करते हुए नजर आए क्योंकि उनका आउटफिट 10 या 20 किलो का नहीं बल्कि 100 किलो का था. इसका वीडियो देख लोग कहते दिख रहे हैं कि उन्हें कान फिल्म फेस्टिवल में इनवाइट किया जाना चाहिए. दरअसल, सोशल मीडिया सेंसेशन उर्फी जावेद ने शनिवार को एक बेहद भारी बड़े घेरेदार गाउन में एंट्री की. पैपराजी द्वारा शेयर किए गए वीडियो में उन्हें नीले रंग का गाउन पहने हुए एक टेम्पो से उतरते देखा जा सकता है. IANS की रिपोर्ट के अनुसार, एक्ट्रेस के पूरे आउटफिट को बनाने में दो-तीन महीने लगे और इसे 10-11 लोगों ने मिलकर बनाया है. वहीं कहा जा रहा है कि इस गाउन का वजन 100 किलो तक का है. View this post on InstagramA post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)वर्कफ्रंट की बात करें तो उर्फी जल्द ही आगामी फिल्म ‘लव सेक्स और धोखा 2’ में नजर आएंगी. वहीं कुछ हफ्ते पहले अपने उन्होंने नए टाइटल ‘फॉलो कर लो यार’ की घोषणा की. यह शो, जो प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होने वाला, जो उनके जीवन पर आधारित है और संदीप कुकरेजा द्वारा निर्देशित है.