स्वतंत्रता दिवस एवं रक्षाबंध के अवसर पर मंत्री केदार कश्यप का शुभकामना संदेश
Quick Feed

VIDEO : कर्नाटक पुलिस ने बेवजह हॉर्न बजाने वाले बस ड्राइवरों को सिखाया सबक, निकाला अनोखा तरीका

स्वतंत्रता दिवस एवं रक्षाबंध के अवसर पर मंत्री केदार कश्यप का शुभकामना संदेश

VIDEO : कर्नाटक पुलिस ने बेवजह हॉर्न बजाने वाले बस ड्राइवरों को सिखाया सबक, निकाला अनोखा तरीकासड़कों पर बेवजह और अत्यधिक हॉर्न बजाने वाले बस ड्राइवरों को सबक सिखाने के लिए कर्नाटक पुलिस नया तरीका अपना रही है. वहीं इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जो लोगों का ध्यान आकर्षित कर रहा है. पुलिस इन अपराधों के लिए फाइन किए जाने के पुराने तरीकों से आगे बढ़कर ये अनोखे तरीका अपनाया है.वायरल वीडियो में दिख रहा है कि कैसे बेवजह हॉर्न बजाने वाले ड्राइवरों को पुलिस ने सड़क किनारे रोका और फिर उन्हीं की बस के सामने खड़ा कर तेज आवाज में हॉर्न बजाया और ये एहसास कराया कि अत्यधिक हॉर्न बजाने से लोगों को कितनी परेशानी होती है. कर्नाटक पुलिस के बस ड्राइवरों को सबक सिखाने के इस नए तरीके को सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है. कई लोगों ने अधिकारियों के इस नए आइडिया की तारीफ की है.View this post on InstagramA post shared by NDTV India (@ndtvindia)एक्स जैसे सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर ऐसे वीडियो को जमकर वायरल किया जा रहा है. इस वीडियो को ट्रैफ़िक प्रबंधन में संभावित गेम-चेंजर के रूप में मनाया जा रहा है. सोशल मीडिया यूजर्स ने पुलिस से दूसरी जगहों पर भी इसी तरह के उपाय करने का आग्रह किया है.एक यूजर ने कहा, “इस तरह आप उपद्रवी ड्राइवरों को सबक सिखाते हैं- उन्हें उनकी ही दवा का स्वाद देकर!” एक अन्य ने लिखा, “बिल्कुल प्रभावी और सही. उनकी अपनी ही दवा की एक खुराक यह सुनिश्चित करती है कि जल्दी सीख लो.”हालांकि, इस पहल पर बहस भी छिड़ गई है. कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने तर्क दिया कि ध्यान केवल ड्राइवरों पर नहीं, बल्कि शोर करने वाले हॉर्न के निर्माताओं और उनके उपयोग की अनुमति देने वाले परिवहन अधिकारियों के लिए सख्त नियमों पर भी होना चाहिए. कई लोगों ने सड़कों पर ध्वनि प्रदूषण से निपटने के लिए व्यापक समाधान की मांग की.

कर्नाटक पुलिस के बस ड्राइवरों को सबक सिखाने के इस नए तरीके को सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है. कई लोगों ने अधिकारियों के इस नए आइडिया की तारीफ की है.
Bol CG Desk

Related Articles

Back to top button