Quick Feed

किस, केक और ‘कातिल कपल’ की होली पार्टी… मर्डर के बाद मुस्कान-साहिल के जश्न का वीडियो वायरल

किस, केक और ‘कातिल कपल’ की होली पार्टी… मर्डर के बाद मुस्कान-साहिल के जश्न का वीडियो वायरल

मेरठ मर्डर केस में पति सौरभ राजपूत की हत्या करने वाली मुस्कान और साहिल के सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिसमें वह सौरभ की हत्या के बाद पहाड़ों पर जश्न मनाती दिख रही हैं. इन वीडियोज को देखकर लोग हैरान-परेशान हैं. जिस सौरभ से प्रेम कर उसने लवमैरिज की थी, जिस पति ने अपना घर और मां-बाप, जमीन जायदाद छोड़कर सिर्फ मुस्कान से प्यार किया, उसके शरीर के टुकड़े घर में ही प्लास्टिक के ड्रम में रखे थे, वहीं दूसरी तरफ मुस्कान पहाड़ों में प्रेमी साहिल शुक्ला के साथ मौजमस्ती कर रही थी, होली मना रही थी, केक खिला रही थी और किस भी करती दिख रही थी… मुस्कान और साहिल का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वह अपने प्रेमी साहिल को केक खिला रही है और साहिल मुस्कान को किस कर रहा है. इसके साथ मुस्कान के कुछ फोटोज भी सामने आए हैं, जिसमें वह मनाली में बर्फ के बीच काले कोट में दिखाई दे रही है.View this post on InstagramA post shared by NDTV India (@ndtvindia)मुस्कान और साहिल का होली खेलते हुए वीडियो भी आया सामनेयही नहीं मुस्कान का एक और वीडियो सामने आया है, जिसमें वह प्रेमी साहिल के साथ होली का जश्न मना रही है. 23 सेकंड के वीडियो में दोनों एक दूसरे साथ सेल्फी मोड में दिख रहे हैं. दोनों ने मुंह पर पीला रंग लगा रखा है. दोनों मस्ती में झूम रहे हैं. कहीं से मुस्कान और साहिल के चेहरे और हावभाव में डर या अफसोस नहीं है. दोनों वीडियो में पोज दे रहे हैं. साहिल जहां स्टाइल मार रहा है तो वहीं मुस्कान खुद को निहारती और स्माइल देती दिख रही है. मेरठ: सौरभ राजपूत की हत्या के बाद साहिल और मुस्कान ने कसौली में खेली होली #Meerut pic.twitter.com/SFvJQG9kpM— NDTV India (@ndtvindia) March 21, 2025हत्या से पहले सौरभ का आखिरी वीडियोइसके साथ ही एक और वीडियो भी सामने आया है जो कि सौरभ राजपूत और मुस्कान की 6 साल की बेटी का है, मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ये वीडियो सौरभ राजपूत और मुस्कान की 6 साल की बेटी के जन्मदिन का है, जिसमें खुद सौरभ राजपूत अपनी पत्नी मुस्कान और बेटी के साथ मस्ती में झूम रहे हैं. Video : Meerut Murder Case: Saurabh, Muskan और बेटी के Dance का ये VIDEO क्यों हो रहा VIRAL? दरअसल, मुस्कान का जन्मदिन 25 फरवरी और सौरभ की बेटी का जन्मदिन 28 फरवरी का था. बेटी के जन्मदिन की पार्टी में किसी जगह पर ये तीनों मस्ती में झूमते हुए डांस कर रहे हैं, जिसका मात्र 3 सेकंड का ये वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा था.बता दें कि 4 मार्च को सौरभ राजपूत की हत्या की गई थी, जिसका खुलासा 14 दिन बाद करते हुए पुलिस ने आरोपी मुस्कान और उसके प्रेमी साहिल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. आरोपी मुस्कान ने अपने माता-पिता के सामने अपना गुनाह कबूल था, जिसके बाद उसके माता-पिता ने उसे पुलिस के हवाले कर दिया. वहीं पुलिस का दावा है कि वो इस मामले सभी एविडेंस कलेक्ट करके, जल्द से जल्द कोर्ट में चार्जशीट दाखिल करेंगे और मुजरिमों को, कोर्ट से सख्त से सख्त सजा दिलवाएंगे.

घर में पति सौरभ राजपूत की लाश प्लास्टिक के ड्रम में भरकर मुस्कान और साहिल पहाड़ों पर घूमने निकल गए. कोई डर या अफसोस चेहरे पर नहीं, बल्कि भरपूर जश्न मना रहे थे. वीडियो देख आप हैरान हो जाएंगे.
Bol CG Desk (L.S.)

Related Articles

Back to top button