Quick Feed

जहानाबाद में बिजली चोरी पकड़ने गई टीम पर ग्रामीणों ने लाठी-डंडे से किया हमला, दो कर्मी घायल

जहानाबाद में बिजली चोरी पकड़ने गई टीम पर ग्रामीणों ने लाठी-डंडे से किया हमला, दो कर्मी घायलबिहार के जहानाबाद में बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ छापेमारी करने गई बिजली कर्मियों पर ग्रामीणों ने लाठी-डंडे से हमला कर दिया. इस दौरान ग्रामीणों ने बिजली कर्मियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा. इस घटना में दो कर्मी घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना नगर थाना क्षेत्र के बभना गांव की है.बिजली विभाग के जेई मनीष कुमार समेत कई अन्य कर्मियों ने ग्रामीणों के हमले के बीच किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई.दरअसल बिजली चोरी को लेकर विभाग लगातार अभियान चलाकर छापेमारी कर रही है. इसी के तहत शुक्रवार को जेई के नेतृत्व में बिजली विभाग की सात सदस्यीय टीम बभना गांव पहुंची. जहां वो एक घर में बिजली चेक कर ही रहे थे, तभी ग्रामीण उग्र हो गए और हंगामा करने लगे. देखते ही देखते उन्होंने लाठी-डंडे निकाल लिए और लात-घूंसों से भी उन्हें पीटने लगे. इसके बाद बिजली कर्मियों ने किसी तरह वहां से भागकर अपनी जान बचाई.इस घटना में मानव बल सत्यवान कुमार समेत दो कर्मी घायल हो गए. घायल कर्मियों ने बताया कि वो बभना गांव में चेकिंग करने गए थे, जहां पहले एक शख्स से उनकी बहस हुई. इसी दौरान कई ग्रामीण जमा हो गए और मारपीट करने लगे. इस घटना में मेरा सिर फट गया, जबकि कई अन्य कर्मियों को चोटें आई हैं.इधर बिजली विभाग के जेई ने बताया कि हमलोग बिजली चोरी को लेकर चेकिंग करने गए थे, जहां लोग उग्र हो गए और हम लोगों पर ही हमला बोल दिया. इस घटना में दो कर्मी घायल हुए हैं. मामले में विभाग द्वारा दो नामजद सहित 10 लोगों के खिलाफ एफआईआर कराई गई है. वहीं पुलिस मामले की जांच कर रही है. उसका कहना है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.जहानाबाद से मुकेश की रिपोर्ट

बिजली विभाग के जेई ने बताया कि हमलोग बिजली चोरी को लेकर चेकिंग करने गए थे, जहां लोग उग्र हो गए और हम लोगों पर ही हमला बोल दिया. इस घटना में दो कर्मी घायल हुए हैं.
Bol CG Desk (L.S.)

Related Articles

Back to top button