स्वतंत्रता दिवस एवं रक्षाबंध के अवसर पर मंत्री केदार कश्यप का शुभकामना संदेश
Quick Feed

VIDEO: हिमाचल के शिमला में भरभराकर गिरी टनल, बाल-बाल बची जान

स्वतंत्रता दिवस एवं रक्षाबंध के अवसर पर मंत्री केदार कश्यप का शुभकामना संदेश

VIDEO: हिमाचल के शिमला में भरभराकर गिरी टनल, बाल-बाल बची जानहिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में निर्माणाधीन फोरलेन ढली टनल भरभराकर अचानक गिर गई. चंडीगढ़ से शिमला फोरलेन पर संजौली के चलौंठी में टिटरी टनल 400 मीटर के पोर्टल का काम चल रहा था. शुरू में यहां पहले कुछ पत्थर व मिट्टी गिरनी शुरू हुई. इसके बड़ा लैंडस्लाइड हो गया और उसके बाद टनल का पोर्टल गिर गया. हालांकि इस दौरान गनीमत रही कि टनल में काम में लगे कर्मचारी बाहर निकल चुके थे. टनल ढहने से पहले ही मशीनरी को भी बाहर निकाल लिया गया था.भरभराकर गिरी निर्माणाधीन टनलहिमाचल : शिमला में एक निर्माणाधीन टनल भरभराकर गिर गई. यहां पर संजौली के चलौंठी में टिटरी टनल के पोर्टल का काम चल रहा था . गनीमत रही की किसी भी तरह की जनहानि नहीं हुई. #HimachalPradesh | #Shimla | #Tunnel pic.twitter.com/qO1uMx8YAI— NDTV India (@ndtvindia) August 13, 2024कुछ पत्थर और मिट्टी गिरने से टनल में काम कर रहे कर्मचारियों और मशीनरी को पहले ही बाहर निकाल लिया गया था. इसी बीच टनल के ठीक मुहाने पर ऊपर से मलबा गिरने लगा. नेशनल हाईवे अथॉरिटी की तरफ से पहाड़ी स्थिर करने के लिए काम किया जा रहा था और टनल की खुदाई चल रही थी. तभी टनल की ऊपरी पहाड़ी का बड़ा हिस्सा गिरने लगा और टनल का मुहाना बंद हो गया.हिमाचल में भारी बारिश के चलते 1 NH  सहित 213 सड़के बंदहिमाचल प्रदेश के कई भागों में बारिश का कहर लगातार जारी है. जगह-जगह भूस्खलन से राज्य में 1 नेशनल हाईवे सहित 213 सड़कें यातायात के लिए बाधित है. मंगलवार हिमाचल में 218 बिजली ट्रांसफार्मर प्रभावित थे. इसके साथ ही 131 जल आपूर्ति योजनाएं भी ठप है. शिमला, मंडी, कुल्लू व सिरमौर जिले में सबसे अधिक सड़कें प्रभावित है.  कई इलाकों में बिजली-पानी की आपूर्ति ठप होने से लोगों की दुश्वारियां बढ़ गई हैं यानी जीवन अस्त व्यस्त हो गया है.कई इलाकों में बाढ़ का खतरामौसम विज्ञान केंद्र शिमला की ओर से राज्य के कई जिलो में आने वाले 1 सप्ताह तक बारिश का दौर जारी रहने का अलर्ट जारी गया है. इस दौरान  कई जिलों में भारी बारिश होने का येलो अलर्ट जारी हुआ है. पर्यटकों व स्थानीय लोगों को नदी-नालों से दूर रहने की सलाह दी गई है. वहीं अगले 24 घंटों के दौरान प्रदेश के चंबा, कांगड़ा, मंडी, सिरमौर और शिमला जिले के  बाढ़ का खतरा होने की संभावना है.(एनडीटीवी के लिए वीडी शर्मा की रिपोर्ट)

चंडीगढ़ से शिमला फोरलेन पर संजौली के चलौंठी में टिटरी टनल 400 मीटर के पोर्टल का काम चल रहा था. इस दौरान अचानक से टनल भरभराकर ढह गई.
Bol CG Desk

Related Articles

Back to top button