स्वतंत्रता दिवस एवं रक्षाबंध के अवसर पर मंत्री केदार कश्यप का शुभकामना संदेश
छत्तीसगढ़रायपुर संभाग

videsh yatra : विदेश यात्रा के नाम पर ठगी, सोहेल शेख गिरफ्तार, Raipur पुलिस की बड़ी कार्रवाई

स्वतंत्रता दिवस एवं रक्षाबंध के अवसर पर मंत्री केदार कश्यप का शुभकामना संदेश

 प्रार्थी को videsh yatra के लिए सुविधा उपलब्ध कराने के नाम पर झांसे में लेकर बनाया था अपना शिकार।

 मे.लेट्स गो कम्पनी के नाम से videsh yatra के लिए सुविधायें उपलब्ध कराने का देता था झांसा।

 आरोपी प्रार्थी से किया है 1,00,000 रुपये की ठगी।

 आरोपी द्वारा प्रार्थी सहित अन्य लोगों को videsh yatra की सुविधायें मुहैया कराने के नाम पर उनसे रकम प्राप्त कर कुल 4,86,400 रुपये की किया है ठगी।

 आरोपी को गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध थाना तेलीबांधा में अपराध किया गया है पंजीबद्ध।

 आरोपी के विरुद्ध अन्य ठगी की शिकायतें भी हो रही है प्राप्त, जिन पर की जा रही है अग्रिम कार्यवाही।

प्रार्थी विरेश प्रताप सिंह ने थाना तेलीबांधा में रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह मैग्नेटो मॉल तेलीबांधा रायपुर के शॉप नं. 322 में आप्टीमस फ्यूचर केयर के नाम से ऑफिस संचालित करता है। 1.12.2022 प्रार्थी को उसके मोबाईल फोन पर मोबाईल नं. 8871985479 के धारक सोहेल शेख द्वारा फोन कर संपर्क किया गया तथा अपने कम्पनी मे. लेट्स गो के माध्यम से videsh yatra की व्यवस्था, टिकट की व्यवस्था एवं अन्य सहुलियते कम्पनी के माध्यम से मुहैया कराई जाती है कहा गया।

videsh yatra
videsh yatra

जिस पर प्रार्थी ने अपनी बैंकॉक यात्रा के लिए videsh yatra की व्यवस्था मुहैया कराने हेतु सोहेल शेख को कहा, जिस पर सोहेल शेख ने प्रार्थी को उक्त विदेश यात्रा हेतु 01 लाख रूपये एचडीएफसी बैंक के खाता क्रमांक 50200070392282 में स्थानांतरित करने कहा गया। जिस पर प्रार्थी द्वारा सोहेल शेख के उक्त बैंक खाते में एनईएफटी के माध्यम से 1 लाख रूपये स्थानांतरित किया गया किन्तु सोहेल शेख द्वारा प्रार्थी को रकम प्राप्त नही होना कहा गया जिसके बाद प्रार्थी ने पुनः सोहेल शेख के बताये उक्त खाते में 01 लाख रूपये स्थानांतरित किया। videsh yatra

इस प्रकार प्रार्थी द्वारा सोहेल शेख को 2 लाख रुपये स्थानांतरित किये गये, जिस पर सोहेल शेख द्वारा प्रार्थी को 1 लाख रुपये की टिकट उपलब्ध कराया गया एवं प्रार्थी द्वारा सोहेल शेख से शेष 1 लाख रुपये मांगने पर उसके द्वारा प्राप्त नही होना कहा गया, किन्तु जब प्रार्थी द्वारा बैंक स्टेटमेंट सोहेल शेख को दिखाया गया तो उसके द्वारा 01 लाख रुपये प्राप्त होना तथा नहीं दूंगा जो करना है कर लो कहा गया।

बाद में प्रार्थी द्वारा सोहेल शेख के संबंध में पता किया गया तो प्रार्थी को ज्ञात हुआ कि सोहेल शेख द्वारा अन्य लोगों के साथ भी विदेश यात्रा के नाम पर धोखाधड़ी कर कुल 4,86,400/- रुपए प्रार्थी तथा अन्य लोगों से प्राप्त कर उन्हें वापस न कर उनके साथ ठगी किया है। जिस पर आरोपी सोहेल शेख के विरूद्ध थाना तेलीबांधा में अपराध क्रमांक 132/2023 धारा 406, 420 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया है।

ठगी की उक्त घटना को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय प्रशांत अग्रवाल द्वारा गंभीरता से लेते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर/अपराध अभिषेक माहेश्वरी, नगर पुलिस अधीक्षक सिविल लाईन वीरेन्द्र चतुर्वेदी, उप पुलिस अधीक्षक क्राईम दिनेश सिन्हा, प्रभारी एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना प्रभारी तेलीबांधा को आरोपी की पतासाजी कर जल्द से जल्द गिरफ्तार करने हेत निर्देशित किया गया।

videsh yatra के नाम ठगी रायपुर पुलिस ने की कार्रवाई

जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना तेलीबांधा की संयुक्त टीम द्वारा घटना में संलिप्त आरोपी के छिपने के हर संभावित ठिकानों में लगातार रेड कार्यवाही करते हुए प्रकरण में आरोपी साहेल शेख को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में आरोपी द्वारा ठगी की उक्त घटना को कारित करना स्वीकार किया है।

जिस पर आरोपी सोहेल शेख को गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध कार्यवाही किया गया है।

आरोपी के विरूद्ध ठगी के अन्य शिकायतें भी प्राप्त हुई है, जिस पर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।

गिरफ्तार आरोपी – सोहेल शेख पिता शम्मी खान निवासी मोती नगर टिकरापारा रायपुर।

कार्यवाही में निरीक्षक उमेंद टंडन थाना प्रभारी तेलीबांधा, एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट से उपनिरीक्षक सिकंदर कुर्रे, आर. सुरेश देशमुख एवं भूपेन्द्र मिश्रा तथा थाना तेलीबांधा से उपनिरीक्षक रामस्वरूप देवांगन, प्र.आर. मनहरण यादव एवं आर. बच्चन सिंह कावले की महत्वपूर्ण भूमिंका रही।

Onima Shyam Patel

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button