छत्तीसगढ़चुनावदुर्ग संभागबस्तर संभागराजनीति

बस्तर संभाग की 12 सीट और दुर्ग संभाग की 8 सीट में वोटिंग जारी, मतदान एक नजर

दुनिशा मिश्रा, रायपुर। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव में बस्तर संभाग की सभी 12 सीटें और दुर्ग संभाग की आठ सीटें शामिल हैं। बड़ी तादाद में वोटर्स पोलिंग बूथ पहुंच रहे हैं।

पहले चरण में तत्कालीन रमन कैबिनेट के पांच मंत्रियों स्वयं डॉ. रमन सिंह, लता उसेंडी, केदार कश्यप, महेश गागड़ा व विक्रम उसेंडी और वर्तमान भूपेश कैबिनेट के तीन मंत्रियों मोहम्मद अकबर, मोहन मरकाम और कवासी लखमा के अलावा कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष व बस्तर सांसद दीपक बैज की प्रतिष्ठा दांव पर होगी।

इन दस सीटों पर शाम 3 बजे तक होगी वोटिंग

अंतागढ़
भानुप्रतापपुर
कांकेर
केशकाल
कोंडागांव
नारायणपुर
दंतेवाड़ा
बीजापुर
कोंटा


इन 10 सीटों पर शाम 5 बजे तक होगी वोटिंग

खैरागढ़
डोंगरगढ़
राजनांदगांव
डोंगरगांव
खुज्जी
पंडरिया
कवर्धा बस्तर
जगदलपुर
चित्रकोट

आईईडी ब्लास्ट , सीआरपीएफ का एक जवान घायल

सुकमा के टोंडामरका इलाके में नक्सलियों द्वारा किए गए आईईडी ब्लास्ट में सीआरपीएफ कोबरा बटालियन का एक जवान घायल हो गया। सुकमा के एसपी किरण चव्हाण ने जानकारी दी कि जवान को चुनाव ड्यूटी में तैनात किया गया था।

नक्सल प्रभावित बस्तर क्षेत्र में मतदान काफी अहम

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस और भाजपा के बीच कड़ा मुकाबला है, दोनों पार्टियां चुनावी वादों के मामले में एक-दूसरे से आगे निकलने की कोशिश कर रही हैं। एक तरफ भूपेश बघेल पर महादेव एप को लेकर आरोप लगाए जा रहे हैं तो कांग्रेस भाजपा पर हमलावर है। नक्सल प्रभावित बस्तर क्षेत्र में मतदान दोनों पार्टियों के लिए अहम है।

पांच हजार से ज्यादा मतदान केंद्रों पर होगी वोटिंग


छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के लिए पहले चरण के चुनाव में 90 विधानसभा सीटों में से 20 सीटों पर मतदान होगा। पहले चरण में 40 लाख से अधिक मतदाता 5,304 मतदान केंद्रों पर मतदान करेंगे।

‘इंद्रधनुष’ थीम वाला मतदान केंद्र स्थापित किया गया

छत्तीसगढ़ में चुनावी प्रक्रिया में तीसरे लिंग की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए, आज छत्तीसगढ़ के पहले चरण के मतदान से पहले कांकेर जिले में एक इंद्रधनुष थीम वाला मतदान केंद्र स्थापित किया गया है। मतदान केंद्र को इंद्रधनुष के सात रंगों में रंगा गया है और उसी रंग-बिरंगे डिजाइन के टेंट भी लगाए गए हैं, जिससे यह दिखने में आकर्षक लग रहा है।

भाजपा-कांग्रेस ने सभी 90 सीटों पर उतारे प्रत्याशी

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में भाजपा और कांग्रेस प्रमुख दावेदार हैं और दोनों पक्षों ने 90 सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों की अंतिम सूची जारी कर दी है।

बस्तर संभाग में मतदान पर एक नजर


साल 2018 में बस्तर संभाग में 76 प्रतिशत तक मतदान हुआ था। इस बार 85 प्रतिशत से अधिक मतदान का लक्ष्य है। बता दें कि पहले चरण के चुनाव के लिए 21,059 ईवीएम का उपयोग किया जा रहा है।

नक्सल बाहुल्य इलाके में चुनाव को लेकर 60 हजार जवान तैनात

बस्तर संभाग में हर बार की तरह इस बार भी चुनाव चुनौतियों से भरा होगा। हालांकि, नक्सल बाहुल्य होने के कारण यहां सुरक्षाबलों के लगभग 60 हजार जवान तैनात किए गए हैं। सुदूर वनांचलों में भी इस बार 126 नए बूथ बनाए गए हैं, जिससे ग्रामीणों को मतदान करने के लिए ज्यादा दूरी तय न करनी पड़े।

Assembly elections in Chhattisgarh

सुरक्षा को देखते हुए यह व्यवस्था बनाई गई है। कुल 40.78 लाख मतदाता, महिला वोटर ज्यादा पहले चरण में कुल 40, लाख 78 हजार, 681 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे

Senior Desk Bol CG

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button