राहुल और केजरीवाल के लिए क्यों उठती है पाकिस्तान से आवाज? PM मोदी ने कहा- ये जांच का विषय

राहुल और केजरीवाल के लिए क्यों उठती है पाकिस्तान से आवाज? PM मोदी ने कहा- ये जांच का विषय
देश में 7 चरण में हो रहे लोकसभा चुनाव में 6 चरण की वोटिंग हो चुकी है. अंतिम चरण के लिए 1 जून को वोट डाले जाएंगे. इस बीच न्यूज एजेंसी IANS के साथ बात करते हुए पीएम मोदी ने कई मुद्दों पर खुलकर अपनी बात को रखा. प्रधानमंत्री से जब राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के पक्ष में पाकिस्तान से उठने वाली आवाज को लेकर सवाल पूछे गए तो उन्होंने कहा कि ये जांच का विषय है. प्रधानमंत्री ने कहा कि देखिए, चुनाव भारत का है और भारत का लोकतंत्र बहुत ही मैच्योर है, तंदुरुस्त परंपराएं हैं और भारत के मतदाता भी बाहर की किसी भी हरकतों से प्रभावित होने वाले मतदाता नहीं हैं. मैं नहीं जानता हूं कि कुछ ही लोग हैं, जिनको हमारे साथ दुश्मनी रखने वाले लोग क्यों पसंद करते हैं, कुछ ही लोग हैं, जिनके समर्थन में आवाज वहां से क्यों उठती है. अब ये बहुत बड़ी जांच पड़ताल का गंभीर विषय है. मुझे नहीं लगता है कि जिस पद पर मैं बैठा हूं वहां से ऐसे विषयों पर कोई कमेंट करना चाहिए, लेकिन, आपकी चिंता मैं समझ सकता हूं.IANS Exclusiveराहुल और केजरीवाल को पाकिस्तान से मिल रहे endorsement पर पहली बार IANS से बोले पीएम मोदीपीएम मोदी ने कहा, ”नेताओं को पाकिस्तान से मिलने वाला समर्थन बड़ी जांच पड़ताल का विषय। मैं नहीं जानता हूं कि कुछ लोगों को हमारे साथ दुश्मनी रखने वाले लोग क्यों पसंद करते हैं?… फुल इंटरव्यू : आजकल तो भ्रष्ट लोगों को कंधे पर बिठाकर नाचने का फैशन हो गया – PM मोदी