Wrestler Protest : गृहमंत्री अमित शाह से मिले पहलवान, बृजभूषण शरण सिंह को गिरफ्तार करने की मांग की
नई दिल्ली। Wrestler Protest आंदोलनरत पहलवानों ने गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की है। इस दौरान पहलवानों ने भारतीय कुश्ती संघ (WFI) के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग की। गृह मंत्री ने पहलवानों से बिना भेदभाव के पूरी जांच का भरोसा दिया।
restler Protest डेढ़ घंटे तक हुई मुलाकात
Wrestler Protest मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, साक्षी, विनेश और बजरंग ने शनिवार रात केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। यह मुलाकात अमित शाह के आवास पर करीब करीब डेढ़ घंटे तक हुई।
फॉलो कारों क्लिक करो
आंदोलन समाप्त करने समझाया
इस दौरान शाह ने पहलवानों को आंदोलन समाप्त करने के लिए समझाया। उन्होंने कहा कि किसी भी खिलाड़ी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होगी। मुलाकात के दौरान पहलवानों ने बृजभूषण की गिरफ्तारी पर जोर दिया। इस पर शाह ने कहा, कोई भी कार्रवाई कानूनी प्रक्रिया के तहत होगी।
खाप पंचायतों ने केंद्र को दी अल्टीमेटम
Wrestler Protest इस मुलाकात के बाद रविवार को बजरंग पूनिया सोनीपत स्थित मुंडलाना पंचायत में पहुंचे और आह्वान किया कि आज कोई फैसला नहीं लिया जाए। उन्होंने कहा कि जल्द ही सभी संगठनों को एक मंच पर लाकर बड़ी पंचायत बुलाई जाएगी। इस बारे में तीन-चार दिन में फैसला लिया जाएगा। खाप पंचायतों ने केंद्र को 9 जून तक का अल्टीमेटम दिया है।
बता दें कि पहलवानों ने बृजभूषण शरण सिंह पर यौन शोषण का आरोप लगाया है। मामले दिल्ली पुलिस जांच कर रही है। पहलवान गिरफ्तारी की मांग को लेकर लगातार आंदोलन कर रहे हैं। इस आंदोलन को खाप पंचायतों ने अपना समर्थन दिया है।
इसे भी पढ़े- PM Modi Odisha : ट्रेन हादसे में 238 लोगों की मौत, पीएम मोदी जाएंगे ओडिशा, घायलों को नकद सहायता