स्वतंत्रता दिवस एवं रक्षाबंध के अवसर पर मंत्री केदार कश्यप का शुभकामना संदेश
Quick Feed

रुबीना दिलैक की फैमिली लंच डेट देखकर आपके मुंह में भी आ जाएगा पानी, देखकर ड्रूल करने लगे फैंस

स्वतंत्रता दिवस एवं रक्षाबंध के अवसर पर मंत्री केदार कश्यप का शुभकामना संदेश

रुबीना दिलैक की फैमिली लंच डेट देखकर आपके मुंह में भी आ जाएगा पानी, देखकर ड्रूल करने लगे फैंसरुबीना दिलैक को स्वादिष्ट और लजीज खाने से प्यार है, और ये बात किसी से छिपी नही है. सोशल मीडिया पर उनकी कुकिंग आर्ट की हरकतें इस बात का साफ जाहिर करती हैं. हाल ही में वह अपनी बहन रोहिणी दिलैक और बेटे वेद के साथ “लंच डेट” पर गई थीं. ओह, यह उनके बेटे की पहली रेस्टोरेंट आउटिंग भी थी. रुबीना ने इंस्टाग्राम पर कई फोटोज और वीडियो शेयर की हैं, जिसमें उन्होंने बहुत ही टेस्टी खाना खाया है. मेन्यू में, टेबल पर एक सुपर-चीज़ी क्रिस्पी थिन बेस वाला पिज्जा नजर आ रहा था, जिसके ऊपर लाल शिमला मिर्च और बेसिल लीव्स थी. उसके साथ एक सलाद का बाउल भी था, जिसमें ब्रोकली, पनीर के टुकड़े, सब्जियाँ और कोई ग्रेवी जैसी चीज थी, जो रुबीना के हेल्दी और टेस्टी खाने का सबूत दिखा रही था.रूबीना दिलैक अपने प्रेगनेंसी फेज को जमकर किया था एंजॉय, यहां देखें सबूतयहां देखें पोस्ट:View this post on InstagramA post shared by Rubina Dilaik (@rubinadilaik)बता दें कि ये कोई पहली बार नही है जब रूबीना ने अपने टेस्टी फूड से हमारे मुंह में पानी ला दिया है. इसके पहले भी वो इस तरह के टेस्टी खाने लेकर हमारे सामने आती रही हैं और हमको लालच दिलाती रही हैं. बता दें कि उनको स्ट्रीट फूड भी खूब पसंद है. रुबिना दिलैक ने कुछ समय पहले एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्हें कांटे की मदद से मोमोज खाते देखा जा सकता है. वीडियो के साथ, ट्विंस बेटियों की मां ने एक मोमोज जीआईएफ शेयर किया, जिस पर लिखा था, “हॉट एंड यम्मी.” पूरी स्टोरी जानने के लिए यहां क्लिक करें.

रुबीना ने इंस्टाग्राम पर कई फोटोज और वीडियो शेयर किए हैं, जिसमें उन्होंने अपने टेस्टी खाने के एक्सपीरियंस को शेयर किया है. यहां देखें मुंह में पानी ला देने वाली फोटोज.
Bol CG Desk

Related Articles

Back to top button