प्रधानमंत्री मोदी चार अप्रैल को बिहार में लोकसभा चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत करेंगे
प्रधानमंत्री मोदी चार अप्रैल को बिहार में लोकसभा चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत करेंगेप्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी चार अप्रैल को जमुई में एक रैली करके बिहार में चुनावी बिगुल फूंकेंगे. जमुई में लोकसभा चुनाव के पहले चरण में मतदान होगा. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के गठबंधन सहयोगी दल लोक जनशक्ति पार्टी (राम विलास) के प्रमुख एवं जमुई से मौजूदा सांसद चिराग पासवान ने यह घोषणा की. चिराग पासवान ने आगामी लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए अपनी सीट बदल ली है और जमुई सीट अपने बहनोई अरुण भारती को दी है.चिराग पासवान ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘यह हमारे कार्यकर्ताओं के लिए बहुत गर्व की बात है कि प्रधानमंत्री मोदी लोकसभा चुनाव के लिए बिहार में अपना प्रचार अभियान जमुई से शुरू करेंगे.”पासवान अपने दिवंगत पिता राम विलास पासवान के गढ़ हाजीपुर से चुनाव लड़ेंगे. पासवान ने एक पोस्टर भी साझा किया, जिसमें भारती की तस्वीर के साथ प्रधानमंत्री की तस्वीर छपी है.चिराग पासवान ने कहा, ‘‘मैं इस मौके पर जमुई के लोगों की ओर से प्रधानमंत्री को धन्यवाद देता हूं. हमें विश्वास है कि उनके नेतृत्व में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) बिहार की सभी 40 सीट जीतेगा और देशभर में 400 से अधिक सीट का लक्ष्य हासिल करेगा.पासवान की पार्टी बिहार में पांच सीट पर चुनाव लड़ रही है. भाजपा 17 निर्वाचन क्षेत्रों और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली पार्टी जद (यू) 16 सीट पर चुनाव लड़ेगी. पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी की पार्टी हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा और पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी राष्ट्रीय लोक मोर्चा को एक-एक सीट मिली है.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अप्रैल के पहले सप्ताह में पश्चिम बंगाल के उत्तरी हिस्सों में तीन चुनावी रैलियों को संबोधित कर सकते हैं. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की राज्य इकाई के एक नेता ने यह जानकारी दी. भाजपा के प्रवक्ता समिक भट्टाचार्य ने कहा कि मोदी चार अप्रैल को कूच बिहार में एक रैली जबकि सात अप्रैल को जलपाईगुड़ी और बालुरघाट में एक के बाद एक लगातार दो चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे.