स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं - मान. केदार कश्यप, कैबिनेट मंत्री
Quick Feed

बहुत दर्द है आवाज़ में… चीनी लड़की ने ऐसे गाया शाहरुख खान का गाना, यूजर्स ने दिए दिलचस्प रिएक्शन, आपको सुनना ही पड़ेगा

बहुत दर्द है आवाज़ में… चीनी लड़की ने ऐसे गाया शाहरुख खान का गाना, यूजर्स ने दिए दिलचस्प रिएक्शन, आपको सुनना ही पड़ेगाबॉलीवुड की फिल्में ही नहीं यहां के गाने भी देश ही नहीं दुनिया भर में पसंद किए जाते हैं. विदेशी भी बॉलीवुड के पॉपुलर गानों को गुनगुनाते और अपने एक्सेंट में गाते नजर आ जाते हैं. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों वायरल हो रहा है, जिसमें एक चीनी युवती बड़ी ही सुरीली आवाज़ में शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की सुपरहिट फिल्म ‘मोहब्बतें’ का गाना ‘आंखें खुली हों या हो बंद’ गाती दिख रही है. इस गाने को सुन आप भी युवती की मधुर आवाज में खो जाएंगे.क्यूट स्ट्रीट सिंगरक्यूट कैट नाम के इंस्टाग्राम हैंडल से इस चीनी सिंगर का वीडियो शेयर किया गया है. युवती एक  स्ट्रीट सिंगर है, जो अपने आवाज़ से आने-जाने वालों का दिल जीत लेती है. वीडियो में ये लड़की शाहरुख खान की फिल्म मोहब्बतें का आंखें खुली हों या हो बंद गाना गाती दिख रही है. खुली सड़क पर हाथों में माइक थामें युवती जब गाना शुरू करती है तो ऐसा लगता है वह अपनी भाषा में कोई गाना गा रही हैं. लेकिन ध्यान से सुनने पर पता चलता है कि वह तो बॉलीवुड का गाना गा रही है. आस-पास उसे सुनने के लिए लोग खड़े हो जाते हैं.देखें Video:View this post on InstagramA post shared by J M CHAUDHARY (@j_m_784)हिंदी पर गर्व हैवीडियो पर लोग जमकर लाइक्स बरसा रहे हैं. वीडियो पर लगभग 5 लाख लोग लाइक्स कर चुके हैं और कई मिलियन बार इसे देखा है. वीडियो पर कमेंट कर लोग हिंदी भाषा और बॉलीवुड के गानों को लेकर गर्व करने की बात कह रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, हमारी हिंदी भाषा पर गर्व है हमें. दूसरे ने लिखा, ये कला प्रेमी है, चाहे भाषा जो हो, बहुत अच्छी कोशिश. एक अन्य ने लिखा, शाहरुख का जलवा है.ये Video भी देखें:

एक चीनी युवती बड़े ही सुर में शाहरुख खान की सुपरहिट फिल्म ‘मोहब्बतें’ का गाना ‘आंखें खुली हों या हो बंद’ गाती दिख रही है. इस गाने को सुन आप भी युवती की मधुर आवाज में खो जाएंगे.
Bol CG Desk (L.S.)

Related Articles

Back to top button