Prahlad Modi : पीएम मोदी के छोटे भाई की तबीयत खराब, अस्पताल में भर्ती
Table of Contents
अहमदाबाद। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के छोटे भाई प्रहलाद Prahlad Modi मोदी की अचानक तबीयत खराब हो गई है। उन्हें चेन्नई स्थित अपोलो अस्पताल में भर्ती किया गया है। बताया जा रहा है कि प्रहलाद मोदी बीते कुछ समय से किडनी (गुर्दे) की बीमारी से पीड़ित हैं। इस बीमारी के इलाज के लिए उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।
Prahlad Modi पेशे से व्यापारी
प्रहलाद मोदी Prahlad Modi उम्र में पीएम नरेंद्र मोदी से दो साल छोटे हैं। वे अहमदाबाद में ही रहते हैं और पेशे से व्यापारी हैं। प्रहलाद मोदी किराने की दुकान चलाते हैं। बताया जाता है कि प्रहलाद मोदी का एक टायर का शोरूम भी है।
पीएम मोदी पांच भाई बहन हैं
बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी के कुल पांच भाई बहन हैं। इनमें प्रहलाद मोदी का नंबर चौथा है। उनसे बड़े तीन भाई-बहन और है, जबकि एक भाई उनसे छोटा है।
2022 में हुए थे कार दुर्घटना के शिकार
प्रहलाद मोदी 2022 में ही कार दुर्घटना के शिकार भी हो चुके हैं। दिसंबर के महीने में वे अपनी पत्नी, बेटा, बहू और पोते के साथ बांदीपुर जा रहे थे। तभी उनकी मर्सिडीज कार का कर्नाटक में मैसूर के पास दुर्घटना हुआ था। इस हादसे में प्रहलाद मोदी समेत परिवार के अन्य चार मेंबर भी जख्मी हुए थे। सभी परिवार के सदस्यों को मैसूर के जेजे अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
इसे भी पढ़ें https://bolchhattisgarh.in/bhupesh-baghel-attacked-bjp-tweeting-ed-raids/
इसे भी पढ़े- Akshar Patel ने पत्नी मेहा के साथ महाकाल के किये दर्शन, भस्म आरती में हुए शामिल
फॉलो करें क्लिक करें