स्वतंत्रता दिवस एवं रक्षाबंध के अवसर पर मंत्री केदार कश्यप का शुभकामना संदेश
भारत

Corona से सावधान : 24 घंटे में मिले 1800 नए मरीज, स्कूल में 37 छात्राएं संक्रमित, 6 की मौत

स्वतंत्रता दिवस एवं रक्षाबंध के अवसर पर मंत्री केदार कश्यप का शुभकामना संदेश

नई दिल्ली। Corona देश में कोरोना वायरस फिर डराने लगे हैं। कुछ दिनों से संक्रमण के दर में वृद्धि देखी जा रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, रविवार को देश में 1805 लोग संक्रमित पाये गए हैं। अब मरीजों के बढ़ते ही संक्रमण दर 3.19% हो गई है। मतलब डेली पॉजिटिविटी रेट 3.19 फीसदी हो गया है। इसी तरह वीकली पॉजिटिविटी रेट 1.39 प्रतिशत हो गया है।

देश में Corona के 10 हजार एक्टिव केस

Corona केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में अब कुल 10 हजार 300 मरीज का इलाज चल रहा है। रविवार को 9,433 नए संक्रमित मिले थे। वहीं उत्तर प्रदेश के एक स्कूल में रविवार को 37 छात्राएं कोरोना संक्रमित पाये गए हैं।

फॉलो कारों क्लिक करो

Corona हफ्ते भर में यानी 19 से 25 मार्च के बीच 8781 नए कोरोना मरीजों की पहचान की गई। इसके पहले 12 से 18 मार्च के बीच देश में 4929 संक्रमित पाए गए थे। सात दिनों में 78 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है, जो चिंताजनक है।

रविवार को देश में कोरोना के एक्टिव केस 10 हजार से अधिक हो गए हैं। 134 दिन बाद एक्टिव केस 10 हजार के पार पहुंचा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को यह जानकारी दी।

6 लोगों की मौत

बता दें कि पिछले 24 घंटे में देश में 6 लोगों की कोरोना से हुई है। इसी के साथ संक्रमण से मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 5,30,837 हो गया है। चंडीगढ़, गुजरात, हिमाचल प्रदेश और उत्तर प्रदेश में 1-1 की जान गई। केरल में 2 मौतें दर्ज की गईं।

देश में अब तक 4 करोड़ 47 लाख 05 हजार 952 लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। वहीं राष्ट्रव्यापी कोविड टीकाकरण अभियान के तहत अब तक कोविड टीके की 220.65 करोड़ खुराक दी जा चुकी है।

स्कूल में 37 छात्राएं कोरोना संक्रमित

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले के एक स्कूल में 37 छात्राओं और एक स्टाफ कोरोना संक्रमित मिले है। इससे जिले में हड़कंप मच गया। इस समय जिले में कोरोना के 41 एक्टिव मरीज हैं। लखीमपुर खीरी के चीफ मेडिकल ऑफिसर डॉ. संतोष गुप्ता ने मीडिया को बताया कि मितौली ब्लॉक के कस्तूरबा स्कूल में कोरोना के एकसाथ 38 मरीज मिले हैं। इनमें 37 छात्राएं और एक स्कूल स्टाफ है। ये छात्राएं 23 मार्च को कोरोना संक्रमित पाई गई थीं। सीएमओ डॉ. संतोष गुप्ता ने एडिशनल सीएमओ डॉ. अनिल गुप्ता के साथ स्कूल का दौरा किया था।

इसे भी पढ़े- सड़क निर्माण के दौरान हादसा, तीन मजदूर की करंट से मौत, दो गंभीर

Onima Shyam Patel

Related Articles

Back to top button