स्वतंत्रता दिवस एवं रक्षाबंध के अवसर पर मंत्री केदार कश्यप का शुभकामना संदेश
छत्तीसगढ़रायपुर संभाग

महापौर एजाज ढेबर के ठिकाने पर ED की दबिश, कई प्रशासनिक अधिकारी-कारोबारियों के यहां छापेमारी, CRPF ने की घेराबंदी

स्वतंत्रता दिवस एवं रक्षाबंध के अवसर पर मंत्री केदार कश्यप का शुभकामना संदेश

रायपुर। ED छत्तीसगढ़ में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) टीम की छापेमारी भी जारी है। बुधवार को ईडी रायपुर नगर निगम के महापौर एजाज ढेबर, आईएएस अनिल टूटेजा, शराब कारोबारी अमोलक सिंह भाटिया, होटल कारोबारी अनवर ढेबर और पप्पू बंसल के ठिकानों पर छापा मारा है। हालांकि अभी तक इसकी अधिकारिक जानकारी नहीं मिल पाई है।

ED की जांच जारी

बता दें कि ED की टीम को सीआरपीएफ ने सुरक्षा प्रदान किया है। सीआरपीए ने इन लोगों के आवास एवं कार्यालय की घेराबंदी की है। वहीं इससे पहले मंगलवार 28 मार्च को ईडी टीम ने बड़े उद्योग समूह के ठिकानों पर दबिश दी। रायपुर, बिलासपुर, रायगढ़ समेत कई शहरों में जांच जारी है।

ED
ED की कार्रवाई

ED ने कमल सारडा के ठिकानों पर छापा मारा। इनके अलावा भिलाई, बिलासपुर व रायगढ़ में भी छापे की खबर है। वहीं भिलाई सेक्टर 9 स्थित प्रशासनिक उच्चाधिकारियों के निवास स्थान में टीम ने दबिश दी है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रायगढ़ जिले में ईडी के अधिकारियों के द्वारा उद्योगपति योगेश सिंघल और जमीन कारोबारी आलोक रतेरिया के यहां भी कार्रवाई चल रही है।

फॉलो कारों क्लिक करो

बीजेपी नेताओं को ठहराया जिम्मेदार

छत्तीसगढ़ में ईडी की कार्रवाई को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बीजेपी नेताओं को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने कहा कि कोई ऐसा वर्ग नहीं बचा जहां छापा नहीं डाला गया हो। सीएम ने कहा, अगर कहीं ईडी की कार्रवाई नहीं होती तो केवल बीजेपी शासित राज्य हैं मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश, उत्तराखंड, गुजरात और कर्नाटक।

मुख्यमंत्री ने कहा कि यहां ऐसा लगता है कि ईडी का दफ्तर ही नहीं है। महाराष्ट्र में जब तक उद्धव सरकार थी तब तक ईडी और सीबीआई जैसी सेंट्रल एजेंसियां सक्रिय थी और जैसे ही सरकार बदली खरीद-फरोख्त हुआ, उसके बाद से ईडी का वहां कोई काम नहीं रह गया।

ईडी की कार्रवाई में हुई थी गिरफ्तारी

बता दें कि ईडी ने इससे पहले आईएएस समीर बिश्नाई, सीएम कार्यालय की उप सचिव सौम्या चौरसिया, कोयला कारोबारी सूर्यकांत तिवारी, कारोबारी सुनील अग्रवाल और लक्ष्मीकांत तिवारी सहित दो माइनिंग अफसरों को गिरफ्तार कर चुकी है।

इसे भी पढ़े- Corona से सावधान : 24 घंटे में मिले 1800 नए मरीज, स्कूल में 37 छात्राएं संक्रमित, 6 की मौत

Onima Shyam Patel

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button