death barati : तेज रफ्तार ट्रक और बाराती बस में टक्कर, एक की मौत, 80 लोग घायल
बलौदाबाजार। death barati बलौदाबाजार जिले में एक बार फिर बड़ा सड़क हादसा हुआ है। तेज रफ्तार ट्रक और बस की आमने-सामने जोरदार टक्कर हुई। बस में बाराती सवार थे। हादसे में 1 बाराती की मौत हो गई। वहीं 80 से ज्यादा बाराती घायल बताए जा रहे हैं। यह घटना बुधवार सुबह करीब 5 बेज गिधौरी के पास हुई है।
death barati घायलों को किया रायपुर रेफर
जानकारी के मुताबिक, death barati सड़क दुर्घटना में तकरीबन 10 लोगों के पैर टूट चुके हैं । वही कई घायलों को रायपुर रेफर किया गया है। बता दें कि बाराती बस रायपुर से वापस पचरी जा रही थी।
फॉलो कारों क्लिक करो
थाना प्रभारी हितेश जंघेल ने बताया कि बारातियों से भरी बस रायपुर से बिलाईगढ़ वापस लौट रही थी। इसी दौरान गिधौरी थाना क्षेत्र के बरपाली में तेज रफ्तार ट्रक से टक्कर हो गई। हादसे में दोनों गाड़ियां पुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुई है।
इसे भी पढ़े- सड़क निर्माण के दौरान हादसा, तीन मजदूर की करंट से मौत, दो गंभीर