Quick Feed
VIDEO: मुर्गा-कुत्ते में हुई जोरदार लड़ाई, कौन जीता? वीडियो वायरल
VIDEO: मुर्गा-कुत्ते में हुई जोरदार लड़ाई, कौन जीता? वीडियो वायरलआपने जानवरों की लड़ाई तो बहुत देखी होगी लेकिन एक मुर्गा और कुत्ता की लड़ाई नहीं देखी होगी. एक वीडियो सोशियल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है. जब कुत्ता मुर्गा का शिकार करने की कोशिश करता है तो वह पलटवार करते लड़ना शुरू कर देता है. इस लड़ाई में मुर्गा आखिर तक लड़ाई नहीं छोड़ता. कुत्ता बीच में ही लड़ाई छोड़कर भागने लगता है. मुर्गा उसके पीछे दौड़कर दोबारा कुत्ते पर हमला करता है. बाद में कुत्ता मुर्गा से हार मानकर भाग जाता है. (रिपोर्ट : खेमनारायण शर्मा, कांकेर)
आपने जानवरों की लड़ाई तो बहुत देखी होगी लेकिन एक मुर्गा और कुत्ता की लड़ाई नहीं देखी होगी. एक वीडियो सोशियल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है. जब कुत्ता मुर्गा का शिकार करने की कोशिश करता है तो वह पलटवार करते लड़ना शुरू कर देता है. इस लड़ाई में मुर्गा आखिर तक लड़ाई नहीं छोड़ता. कुत्ता बीच में ही लड़ाई छोड़कर भागने लगता है. मुर्गा उसके पीछे दौड़कर दोबारा कुत्ते पर हमला करता है. बाद में कुत्ता मुर्गा से हार मानकर भाग जाता है. (रिपोर्ट : खेमनारायण शर्मा, कांकेर)