स्वतंत्रता दिवस एवं रक्षाबंध के अवसर पर मंत्री केदार कश्यप का शुभकामना संदेश
Quick Feed

50 रुपये में ‘बटर चाय’ बेच रही लड़की के वीडियो ने मचाई खलबली, लोकेशन सुन बोले लोग- दीदी लाल मिर्च का तड़का और लगा दो

स्वतंत्रता दिवस एवं रक्षाबंध के अवसर पर मंत्री केदार कश्यप का शुभकामना संदेश
50 रुपये में ‘बटर चाय’ बेच रही लड़की के वीडियो ने मचाई खलबली, लोकेशन सुन बोले लोग- दीदी लाल मिर्च का तड़का और लगा दो

Butter Chai Viral Video: आजकल करोड़ों दिलों की धड़कन चाय के साथ तरह-तरह के एक्सपेरिमेंट किए जा रहे हैं, जिन्हें देखकर कई बार मुंह में पानी आ जाता है, तो कई बार पूरा मूड ही खराब हो जाता है. सोशल मीडिया पर अक्सर खाने-पीने की चीजों से जुड़े एक से बढ़कर एक एक्सपेरिमेंट देखने को मिलते रहते हैं. हाल ही में चाय से जुड़ा एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक लड़की ने चाय के साथ ऐसा अजीबोगरीब एक्सपेरिमेंट किया है, जिसे देखकर लोगों का माथा हिल गया है. इस वीडियो को देखने के बाद लोग लड़की को चाय लवर्स की भावनाओं से खिलवाड़ न करने की सलाह दे रहे हैं.गजब:-10-20 रुपये नहीं यहां मिलती है 1 लाख की Gold Tea, लोग बोले- इस चाय को पीने के लिए EMI लेनी पड़ेगदिल्ली के लक्ष्मी नगर में एक लड़की द्वारा बेची जा रही ‘बटर चाय’ इन दिनों सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन चुकी है. हाल ही में एक फूड व्लॉगर ने इस चाय की दुकान का दौरा किया और वहां की 50 रुपये की बटर चाय ने यूजर्स को हैरान कर दिया. वीडियो में लड़की द्वारा बताई गई चाय की कीमत को लेकर एक विवाद भी पैदा हो गया है. फूड व्लॉगर वीडियो में अपनी कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए बताता है कि, वह ज्यादातर 5 रुपये में चाय पीता है, लेकिन लड़की की दुकान पर 50 रुपये की बटर चाय मिलने का दावा किया गया. जब व्लॉगर ने 5 रुपये वाली चाय मांगी, तो लड़की जवाब देती है कि, “भैया, हमारे यहां 5 रुपये की कोई चाय नहीं मिलती है, पचास रुपये की है.” इस जवाब ने व्लॉगर को चौंका दिया, लेकिन उसने फिर भी लड़की से चाय बनाने को कहा.गजब:- MBA वाले के बाद मार्केट में आया CBSE 10वीं फेल चायवाला, लोग बोले- लगता है यह बिजनेस खोलना पड़ेगायहां देखें वीडियोView this post on InstagramA post shared by Foodie Rana (@foodie_rana_)गजब:- डॉली चायवाले को टक्कर देने मार्केट में उतरी मॉडल चायवाली, ग्लैमर का तड़का देख लोग बोले- चाय का स्वाद 2%, ओवरएक्टिंग 98%वीडियो में लड़की चाय बनाती हुई दिखाई देती है, लेकिन यह देखकर यूजर्स को हैरानी हुई कि चाय बनाने का तरीका कुछ खास नहीं था. लड़की चाय में किसी भी तरह का कोई विशेष मसाला या सामग्री नहीं डालती है, बल्कि केवल बटर और चाय का सामान्य मिश्रण दिखाया जाता है. इस पर सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि आखिरकार 50 रुपये की चाय में ऐसा क्या खास था? वीडियो वायरल होने के बाद, सोशल मीडिया पर लोगों के बीच इस चाय की कीमत को लेकर बहस छिड़ गई है. कुछ लोग इसे महंगा और बेमानी बता रहे हैं, तो कुछ अन्य इसे लक्ष्मी नगर के एक फूड स्ट्रीट स्पेशल के रूप में देख रहे हैं. यूजर्स ने यह भी सवाल उठाया कि क्या बटर चाय के लिए सचमुच 50 रुपये उचित हैं?गजब:- चाय के ये स्टॉल्स देख आप भी हो जाएंगे कंफ्यूज, देखते ही लोग बोले- पिएं तो पिएं कैसे?फूड व्लॉगर ने वीडियो में महिला से बटर चाय का स्वाद लिया और फिर कहा कि हालांकि यह चाय स्वाद में ठीक थी, लेकिन कीमत के हिसाब से यह किसी से भी मेल नहीं खाती. सोशल मीडिया पर यूजर्स ने इसे लेकर अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं. एक यूज़र ने लिखा, “अगर आप दिल्ली में चाय पीने जाते हैं, तो आपको यह जरूर ध्यान में रखना चाहिए कि ये चाय की दुकानें आपको अपनी कीमतें अलग-अलग तरीकों से थोप सकती हैं.” चाय वाली इस वीडियो पर लोगों ने कमेंट सेक्शन में लड़की को जमकर खरी-खोटी सुनाई है.ये भी देखें:- लाखों में हुई इस अंडे की नीलामी 

वायरल हो रहे इस वीडियो में एक लड़की ने चाय के साथ ऐसा अजीबोगरीब एक्सपेरिमेंट किया है, जिसे देखकर लोगों का माथा हिल गया है.
Bol CG Desk

Related Articles

Back to top button