जयपुर में CNG टैंकर और ट्रक की टक्कर से सड़क पर ‘जलजला’, धू-धू कर जल गईं दर्जनों गाड़ियां
राजस्थान में जयपुर के भांकरोटा में गैस टैंकर में भीषण आग लग गई, जिसमें कई लोगों के झुलसने की खबर सामने आ रही है. दो से तीन लोगों की मौत की खबर भी आ रही है. आग बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड की 22 गाड़ियां मौके पर मौजूद है. वहीं 5 एंबुलेंस और सिविल डिफेंस की टीम मौके पर पहुंची. फिलहाल आग को बुझाने की मशक्कत जारी है. इसके साथ ही रेस्क्यू का काम भी तेजी से चल रहा है. आग की चपेट में आकर सीएनजी की दस से बारह गाड़ियां जल चुकी है.VIDEO | Rajasthan: A gas tanker caught fire on Ajmer Road in #Jaipur earlier today. Several vehicles were also gutted in fire. More details are awaited.#JaipurNews(Full video available on PTI videos – https://t.co/n147TvrpG7) pic.twitter.com/kIJcm3AQRJ— Press Trust of India (@PTI_News) December 20, 2024कैसे लगी भीषण आगगाड़ियों से भरा गोदाम भी आग की चपेट में आ गया. एक साथ दर्जनों गाड़ियों में आग लगी है. CNG ट्रक और एक अन्य ट्रक में भिड़ंत हुई थी. जिसके बाद CNG ट्रक में एक के बाद एक ब्लास्ट होते गए. ब्लास्ट की चपेट में आस पास की गाड़ियां भी आ गई. बस की सवारियों ने उतरकर जान बचाई. एक दर्जन से अधिक लोग आग में झुलस चुके हैं. घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया. गाड़ियों में फंसे हुए लोगों को फायर फाइटर्स, सिविल डिफेंस पुलिस और स्थानीय लोगों की सहायता से बाहर निकाला गया.