स्वतंत्रता दिवस एवं रक्षाबंध के अवसर पर मंत्री केदार कश्यप का शुभकामना संदेश
Quick Feed

हाथ मिलाया, साथ खाया… कुवैत में भारतीय श्रमिकों से कुछ यूं मिले पीएम मोदी, जानें क्या-क्या बातें हुई

स्वतंत्रता दिवस एवं रक्षाबंध के अवसर पर मंत्री केदार कश्यप का शुभकामना संदेश

हाथ मिलाया, साथ खाया… कुवैत में भारतीय श्रमिकों से कुछ यूं मिले पीएम मोदी, जानें क्या-क्या बातें हुईप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुवैत में गल्फ स्पीक लेबर कैंप का दौरा किया और भारतीय श्रमिकों से मुलाकात की. प्रधानमंत्री ने भारत के विभिन्न राज्यों से संबंधित विभिन्न वर्गों के भारतीय कामगारों से बातचीत करते हुए उनका हालचाल पूछा और ‘गल्फ स्पिक लेबर कैंप’ में कुछ श्रमिकों के साथ नाश्ता भी किया. श्रमिकों ने पीएम मोदी से कई तरह के सवाल भी पूछे. एक श्रमिक के सवाल का जवाब देते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आप अपने परिवार के लिए मेहनत करते हैं, मैं भी अपने परिवार के लिए मेहनत करता हूं. मेरे परिवार में 140 करोड़ लोग हैं. पीएम ने आगे कहा कि 40 साल के बाद कोई प्रधानमंत्री यहां आया है और सबसे पहले वो अपने भाईयों से मुलाकात कर रहा है.इस दौरान पीएम मोदी ने कहा, “भारत में सबसे सस्ता डेटा (इंटरनेट) है और अगर हम दुनिया में कहीं भी या भारत में भी ऑनलाइन बात करना चाहते हैं, तो लागत बहुत कम है. यहां तक ​​कि अगर आप वीडियो कॉन्फ्रेंस करते हैं, तो भी लागत बहुत कम है. लोगों को बहुत सुविधा है, वे हर शाम वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए अपने परिवार के सदस्यों से बात कर सकते हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ऐतिहासिक कुवैत यात्रा का दूसरा और अंतिम दिन है. आज उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर से सम्मानित किया जाएगा. पीएम मोदी शनिवार को दो दिवसीय यात्रा पर कुवैत पहुंचे थे.
Bol CG Desk

Related Articles

Back to top button