वायरल हो रहा ये ट्रैवल हैक, साबुन को छीलकर पर्स में रखती महिला का Video देख लोगों की छूटी हंसी, बोले- पेपर Soap रो रहा..
वायरल हो रहा ये ट्रैवल हैक, साबुन को छीलकर पर्स में रखती महिला का Video देख लोगों की छूटी हंसी, बोले- पेपर Soap रो रहा..हमारे देश में हर कोई किसी न किसी तरह के जुगाड़ में लगा है और आजकल लोग इसे सोशल मीडिया पर शेयर करने से पीछे नहीं रहते. सोशल मीडिया पर कई लोग ट्रैवल हैक्स शेयर करते हैं, जिसमें कपड़ों को और जरूरी चीजों को आसानी से अपने बैग में फिट करने के आसान टिप्स बताए जाते हैं. ऐसा ही एक हैक इन दिनों वायरल हो रहा है. साबुन को आसानी से साथ रखने के लिए एक वायरल ट्रैवल हैक ने इंस्टाग्राम पर तहलका मचा दिया है, जिसे 13 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है. इस वीडियो को व्लॉगर @asha.bajetha ने शेयर किया है.क्लिप में, हम एक महिला को एक साबुन को छोटे-छोटे टुकड़ों में छीलने के लिए पोटैटो पीलर का इस्तेमाल करते हुए देखा जा सकता है. वह साबुन के छिलकों को एक छोटे से डिब्बे में इकट्ठा करती है. इसके बाद वो ये भी दिखाती है कि वह उनका इस्तेमाल कैसे करती है. वह डिब्बे को अपने हैंडबैग में रखती है. जब उसे बेसिन में हाथ धोने की ज़रूरत होती है, तो वह बस साबुन का एक टुकड़ा निकालती है और उसका इस्तेमाल कर लेती है.नीचे पूरा वायरल वीडियो देखें:View this post on InstagramA post shared by Asha Bajetha : skincare & beauty (@asha.bajetha)इस रील को ऑनलाइन मिली-जुली प्रतिक्रियाएं मिली हैं. जहां कुछ लोगों को यह हैक उपयोगी लगा, वहीं कुछ को लगा कि यह “ऐसी समस्या का समाधान है जो कभी अस्तित्व में ही नहीं थी.” एक व्यक्ति ने मज़ाक में यहां तक लिखा यह “पीयर्स मैकरोनी” जैसा लग रहा था. कई लोगों को लगा कि पेपर सोप, मिनी लिक्विड हैंडवॉश या छोटे सोप बार इस हैक के बेहतर विकल्प हैं. हालांकि, कुछ यूजर्स ने व्लॉगर का बचाव किया और इस हैक की सुविधाओं को गिनाया.एक यूजर ने लिखा, “बस एक छोटा लिक्विड हैंड वॉश साथ रखें.” दूसरे ने लिखा, “कागज़ का साबुन कोने में रो रहा है.”वहीं एक यूजर ने हैक की तारीफ करते हुए लिखा, “यह वास्तव में बहुत बढ़िया है. कागज़ के साबुन अव्यवस्था पैदा करते हैं और पूरे बार को ले जाना बहुत संभव नहीं है. यह हर बार इस्तेमाल करने पर गीला हो जाता है और इसे हमारे बैग में रखना ठीक नहीं है.”ये Video भी देखें: