महाकुंभ : तीसरा अमृत स्नान, अखाड़े कर रहे स्नान, हेलीकॉप्टर कर रहे पुष्प वर्षा और श्रद्धालुओं का उमड़ा हुजूम
महाकुंभ : तीसरा अमृत स्नान, अखाड़े कर रहे स्नान, हेलीकॉप्टर कर रहे पुष्प वर्षा और श्रद्धालुओं का उमड़ा हुजूमबसंत पंचमी के अवसर पर महाकुंभ का तीसरा अमृत स्नान शुरू हो गया है. साधु संत और आम लोग संगम में आस्था की पवित्र डुबकी लगा रहे हैं. बसंत पंचमी के अमृत स्नान के लिए 3 करोड़ श्रद्धालुओं के पहुंचने का अनुमान है. बता दें कि 13 जनवरी से अब तक संगम में 33 करोड़ से ज्यादा लोग डुबकी लगा चुके हैं. आध्यात्मिक गुरु स्वामी कैलाशानंद गिरि बसंत पंचमी के अवसर पर महाकुंभ में ‘अमृत स्नान’ के लिए जुलूस का नेतृत्व किया. निरंजनी अखाड़े के साधु भी ‘अमृत स्नान’ के लिए त्रिवेणी संगम की ओर बढ़ रहे हैं. हाथों में तलवार-गदा, डमरू और शंख लेकर नागा साधु स्नान के लिए संगम पहुंच रहे हैं. सबसे पहले पंचायती निरंजनी अखाड़े के संतों ने स्नान किया. एक-एक करके 13 अखाड़ों के संत स्नान करेंगे.