खाना खत्म हो गया, टूटने की कागार पर थी शादी; ऐन वक्त पर पुलिस ने मारी एंट्री और थाने में करवाया विवाह
खाना खत्म हो गया, टूटने की कागार पर थी शादी; ऐन वक्त पर पुलिस ने मारी एंट्री और थाने में करवाया विवाहगुजरात के सूरत में एक अनोखा मामला सामने आया है, जिसे जानने के बाद लोग पूरी तरह से चौंक रहे हैं. ऐसा लग रहा है जैसे कोई फिल्म की एक कहानी हो. दरअसल, राहुल और अंजलि की शादी टूटने की कगार पर थी. वजह भोजन की सही व्यवस्था नहीं थी. शादी के दौरान खाने को लेकर खूब हंगामा हुआ, मामला शादी टूटने तक पहुंच गया तभी पुलिस की एंट्री होती है, फिर दोनों की शादी थाने में होती है. थाने में ही पुलिसकर्मी बाराती और सराती बनते हैं. देखा जाए तो इन दोनों की शादी काफी वायरल भी हो रही है. जानिए पूरी कहानी…शादी के बीच खाना बना विवाद का कारणजानकारी के मुताबिक, बिहार के रहने वाले राहुल प्रमोद महतो (Rahul Pramod Mahto) और अंजलि कुमारी (Anjali Kumari) की शादी सूरत के लक्ष्मी हॉल में हो रही थी. सब कुछ ठीक चल रहा था, लेकिन जैसे ही रिश्तेदारों को खाना परोसा गया, दूल्हे के परिवार ने खाने की “कमी” को लेकर नाराजगी जता दी. इस छोटी-सी बात ने इतना बड़ा रूप ले लिया कि दूल्हे के परिवार ने शादी तोड़ने का ऐलान कर दिया. तभी पुलिस को दुल्हन ने बताई पूरी कहानीअपने सपनों की शादी को टूटता देख दुल्हन अंजलि और उसके परिवार ने तुरंत पुलिस की मदद ली. डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस (DCP) आलोक कुमार ने बताया कि लड़की का कहना था कि राहुल शादी के लिए तैयार हैं, लेकिन उनका परिवार नहीं मान रहा. ऐसे में पुलिस ने दोनों पक्षों को थाने बुलाया और विवाद को शांत कराने की कोशिश की. थाने में बनी अनोखी बारात काफी समझाने-बुझाने के बाद दूल्हे का परिवार शादी के लिए मान गया. हालांकि, दुल्हन को डर था कि शादी हॉल में फिर से झगड़ा हो सकता है. ऐसे में पुलिस ने बड़ा दिल दिखाते हुए थाने में ही शादी की अंतिम रस्में पूरी करने की अनुमति दे दी. पुलिस की मौजूदगी में दूल्हा-दुल्हन ने एक-दूसरे को वरमाला पहनाई और शादी संपन्न हुई.