स्वतंत्रता दिवस एवं रक्षाबंध के अवसर पर मंत्री केदार कश्यप का शुभकामना संदेश
Quick Feed

प्रवासी भारतीयों को लेकर अमेरिकी वायुसेना का विमान अमृतसर पहुंचा, कितने भारतीय? क्या होगा? जानिए हर एक बात

स्वतंत्रता दिवस एवं रक्षाबंध के अवसर पर मंत्री केदार कश्यप का शुभकामना संदेश

प्रवासी भारतीयों को लेकर अमेरिकी वायुसेना का विमान अमृतसर पहुंचा, कितने भारतीय? क्या होगा? जानिए हर एक बात‘अवैध’ प्रवासी भारतीयों को लेकर अमेरिकी वायुसेना का C-17 विमान बुधवार दोपहर 1.45 बजे अमृतसर पहुंच गया. यह अवैध प्रवासी भारतीयों का पहला जत्था है. अमेरिका ने करीब 18 हजार ऐसे भारतीय प्रवासियों की पहचान की है, जो वहां कथित तौर पर अवैध रूप से रह रहे हैं. सभी को भारत भेजा जाएगा. अमेरिका में रह रहे अवैध प्रवासी भारतीयों को लेकर अमेरिकी एयरफोर्स का  C-17 ग्लोबमास्टर एयरक्राफ्ट ने टेक्सस के पास अमेरिकी सैन्यअड्डे से उड़ान भरी थी. इस विमान में 104 भारतीयों के होने की बात की जा रही है. अमेरिका से लाए लोगों में किस राज्य से कितनेगुजरात33हरियाणा33पंजाब30महाराष्ट्र03उत्तर प्रदेश03चंडीगढ़02अमेरिका से लौटे भारतीयों का क्या होगा?शाम को श्रीगुरु रामदास जी इंटरनैशनल एयरपोर्ट पर प्लेन पहुंचेगाइमिग्रेशन अधिकारी उनके कागज और रेकॉर्ड चेक करेंगेदूसरे राज्य के लोगों को फ्लाइट से उनके शहर में भेजा जाएगापंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ के लोगों के सड़क से भेज दिया जाएगाहेल्प डेस्क तैयार की जाएगी और सभी यात्रियों का डेटाबेस तैयार होगाक्रिमिनल बैकग्राउंड वालों के साथ क्या सलूक होगा?VIDEO | Punjab: US aircraft carrying deported Indian immigrants lands at Amritsar Airport.(Source: Third Party)(Full video available on PTI Videos – https://t.co/n147TvrpG7) pic.twitter.com/Lza2pRDvvg— Press Trust of India (@PTI_News) February 5, 2025अमृतसर में लैंड हुआ प्लेनअमेरिकी अधिकारियों के अनुसार अवैध प्रवासी भारतीयों को वापस भेजने का फैसला, अमेरिक की सुरक्षा को और पुख्ता किए जाने का ही एक हिस्सा है. आपको बता दें कि अमेरिका अपने इमिग्रेशन कानूनों को सख्त कर रहा है. इसी क्रम में वो उन देशों के अवैध प्रवासियों को उनके देश डिपोर्ट भी कर रहा है. अमेरिका में अवैध प्रवासी भारतीयों को भारत भेजना भी इसी कार्रवाई का हिस्सा है. अवैध प्रवासी भारतीयों को लेकर भारत आ रहा विमान अमृतसर में उतरा.  करीब 18 हजार के करीब भारतीयों को वापस भेजेगा अमेरिकाबताया जा रहा है कि अमेरिका अपने यहां रह रहे करीब 18 हजार अवैध प्रवासी भारतीयों को भारत भेजने की तैयारी में हैं. बीते दिनों राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण के दौरान जब विदेश मंत्री एस जयशंकर वाशिंगटन  पहुंचे थे तो उस दौरान अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रूबियो ने उन्हें अवैध प्रवासी भारतीयों की सूचना दी थी. कहा जा रहा है कि अमेरिकी सरकार के पास ऐसे 20, 427 भारतीयों की सूची तैयार है. इनमें से 17, 940 भारतीयों के पते आदि का सत्यापन हो चुका है. जिन्हें फिलहाल भेजा जा रहा है. टोटल 104 लोग आ रहे हैं वापस- सूत्रसूत्रों के मुताबिक- वापस आने वाले अवैध प्रवासियों में जिसमें गुजरात के 33, पंजाब 30, यूपी 3, हरियाणा 33, चंडीगढ़ 2, महाराष्ट्र 3 लोग शामिल हैं. टोटल 104 लोग वापस आ रहे हैं.जेलों में डाले जाने की जगह वापस भेजे जा रहे हैं पंजाबीएनआरआई मंत्री कुलदीप सिंह ने अमेरिका द्वारा अवैध प्रवासी भारतीय को वापस भारत भेजने को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि अमेरिका पंजाबियों को वहां की जेल में डालने की जगह पर वापस भारत भेज रहा है. पंजाबियों को इस तरह से डिपोर्ट करने का मुद्दा केंद्र सरकार को गंभीरता से लेना होगा. सिंह ने कहा कि जिन लोगों को वापस भेजा जा रहा है उनमें से कई ऐसे हैं जिन्होंने अमेरिका जाने के लिए लोग 25 से 30 लाख रुपये का कर्ज लिया हुआ है. अब जब वो वापस भेजे जा रहे हैं तो कम से कम इनका ब्याज माफ किया जाना चाहिए. अमेरिका चला रहा है इतिहास का सबसे बड़ा डिपोर्टेशन प्रोग्रामआपको बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप ने राष्ट्रपति पद की शपथ लेते ही ये साफ कर दिया था कि वो अमेरिका में ऐसे किसी भी प्रवासी को नहीं रहने देंगे जिनके पास दस्तावेज ना हों. राष्ट्रपति बनने के बाद ट्रंप ने अपने वादे को पूरा किया और बीते कुछ दिनों से अमेरिका दुनिया भर के देशों से आए और अमेरिका में रह रहे अवैध प्रवासियों को उनके देश भेजने की कार्रवाई कर रहा है. बताया जा रहा है कि ये अब तक का सबसे बड़ा डिपोर्टेशन प्रोग्राम है. 

राष्ट्रपति बनने के बाद ट्रंप ने अपने वादे को पूरा किया और बीते कुछ दिनों से अमेरिका दुनिया भर के देशों से आए और अमेरिका में रह रहे अवैध प्रवासियों को उनके देश भेजने की कार्रवाई कर रहा है.
Bol CG Desk

Related Articles

Back to top button